हल्द्वानी। आगामी 15 अप्रैल को राजकीय इन्टर कालेज धारी में प्रातः 11 बजे से स्वीप एवं समाज कल्याण विभाग संयुक्त तत्वाधान में मतदाता जनजाति महोत्सव का आयोजन किया जायेगा। नोडल अधिकारी मतदान अशोक कुमार पाण्डे ने यह जानकारी दी है।
नोडल अधिकारी मतदान श्री पाण्डे ने बताया कि आयोग के निर्देशों के क्रम में जनजाति समुह/परिवारों में जनजाति महोत्सव कार्यक्रम का आयोजन 15 अप्रैल सोमवार को राजकीय इन्टर कालेज धारी मे 11 बजे से आयोजित किया जायेगा ताकि जनजाति क्षेत्रों मेंं अधिक से अधिक लोग मतदान कर सकें।
उन्होंने आयोजन हेतु राजस्व विभाग, शिक्षा, बाल विकास, समाज कल्याण ,स्वीप टीम, एवं सम्बन्धित खण्ड विकास अधिकारी को निर्वाचन आयोग के अनुपालन में जनजाति समुह/परिवारों में मतदाता जागरूकता हेतु जनजाति महोत्सव को सफल आयोजन हेतु निर्देशित किया गया है।
















More Stories
* ब्रेकिंग न्यूज * इंद्रानगर, संजयनगर, खुरियाखत्ता के तटीय भाग का प्रशासन ने किया निरीक्षण! पढ़ें कितने मीटर सुरक्षा दीवार का गया है प्रस्ताव…
रोजगार समाचार:- UKSSSC ने जारी किया नई भर्ती का कैलेंडर… देंखे पूरी लिस्ट…
* ब्रेकिंग न्यूज * पुलिस को बांगर सीमेंट कंपनी ने भेंट किए बेरीकेटिंग! पढ़ें किसने जताया आभार…