
ऋषिकेश। पुलिस टीम के साथ दबंगई दिखाना दम्पती को पडा महंगा, दून पुलिस ने सिखाया कानून का सबक।
सरकारी कार्य में बाधा पहुंचाने तथा आबकारी टीम के साथ दुर्व्यवहार करते हुए जान से मारने की धमकी देने वाले 02 अभियुक्तों (दम्पती) को दून पुलिस ने किया गिरफ्तार।
दोनों अभियुक्तों पूर्व में भी आबकारी अधिनियम के अंतर्गत जा चुके हैं जेल।
कोतवाली ऋषिकेश प्रेरणा बिष्ट, आबकारी निरीक्षक क्षेत्र 03 ऋषिकेश के द्वारा लिखित तहरीर दी गई की रूषा फॉर्म क्षेत्र श्यामपुर में अवैध शराब की बिक्री की सूचना प्राप्त होने पर चुनाव की संवेदनशीलता के दृष्टिगत आबकारी टीम द्वारा मलकीत सिंह निवासी रूषा फार्म श्यामपुर के घर दबिश दी गई, दबिश के दौरान मलकीत सिंह तथा उनकी पत्नी सुमित्रा कौर के द्वारा टीम को अपने घर की तलाशी नहीं लेने दी गई तथा अवरोध उत्पन्न करते हुए आबकारी टीम के साथ गाली गलौज, धक्का मुक्की कर जान से मारने की धमकी दी गई, धक्का मुक्की के दौरान आरोपी दम्पति द्वारा टीम में ड्यूटीरत अर्जुन सिंह की वर्दी फाड़ने की कोशिश भी की गयी।
प्राप्त लिखित तहरीर के आधार पर कोतवाली ऋषिकेश में तत्काल सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत करते हुए त्वरित कार्यवाही कर दोनो अभियुक्तों को पुलिस हिरासत में लिया गया।
अभियुक्तों को समय से न्यायालय के समक्ष पेश किया गया, दोनो अभियुक्त पूर्व में भी आबकारी अधिनियम में जेल जा चुके हैं।
नाम पता अभियुक्तगण :-
*1- मलकीत सिंह पुत्र संतोष सिंह निवासी रूशा फॉर्म, गुमानी वाला, श्यामपुर, ऋषिकेश
2- सुमित्रा कौर पत्नी मलकीत सिंह निवासी उपरोक्त
















More Stories
* ब्रेकिंग न्यूज * वनाधिकार समिति की बैठक 20 को होगी! पढ़ें बिंदुखत्ता अपडेट…
* ब्रेकिंग न्यूज * उप जिलाधिकारी ने लिया यातायात व्यवस्था का जायजा! पढ़ें नैनीताल जनपद अपडेट…
* ब्रेकिंग न्यूज * अपर सचिव मनमोहन मैनाली ने किया तूफानी दौरा! पढ़ें क्या दिए निर्देश…