
( जीवन जोशी ) भारत की संसद में इस बार किस किस को जनता चुनकर भेजती है ये जनता पर निर्भर करता है। देश के 97 करोड़ मतदाता अपना मतदान कल 19 अप्रैल से प्रारंभ करेंगे।
19 अप्रैल को 21 राज्यों में 102 सीटों के लिए मतदान होगा, ये प्रथम चरण है सात चरणों में चुनाव होने हैं, पहला चरण 19 अप्रैल, दूसरा चरण 26 अप्रैल, तीसरा चरण 7 मई, चौथा चरण 13 मई , पांचवां चरण 20 मई, छठा चरण 25 मई, सातवां चरण 1 जून को संपन्न होगा। चार जून से गिनती शुरू होगी ।
इस बार 6% मतदाता बढ़ गए हैं जिसमें सर्वाधिक युवा मतदाता और महिला मतदाता हैं।
पहले चरण में 21 राज्य मतदान करेंगे। भारत का मतदाता इस पंच वर्षीय चुनाव में किसे जनादेश देगा और किसे संसद भवन भेजेगा ये जनता के विवेक पर निर्भर करता है।
उत्तराखंड में पांच सीटों के लिए कल मतदान होना है, चुनाव आयोग ने पूरी तैयारी कर ली है। हर बूथ तक पार्टियों को तैनात कर दिया गया है।















More Stories
चमोली- जिला आबकारी अधिकारी दुर्गेश्वर त्रिपाठी पर हो गयी कार्यवाही…डीएम संदीप तिवारी पर लगाए थे आरोप
लालकुआं:- लोग करते रह गए फोन नहीं पहुंची आपातकालीन सेवा-108, 112 बनी मददगार… पढ़े पूरा मामला…
*ब्रेकिंग न्यूज*पीएम राहत कोष का एक मात्र अस्पताल (देहरादून) पढ़ें क्या उठी लोकसभा में मांग…