
नैनीताल। उत्तराखंड में बढ़ रहीं आग लगने की घटनाएं!उतराखंड में गर्मी के सीजन में अग्निकांड की घटनाओं में लगातार बढ़ोत्तरी हो रही है जिससे प्रदेश सरकार चिंतित नजर आ रही है।
सीएम ने बैठकों का सिल सिला तेज करते हुए सभी जिम्मेदार विभागों को अलर्ट मोड़ पर रखने और जिम्मेदारी निभाने के लिए विशेष प्रयत्न किए हैं।इसके बावजूद आग लगने की घटनाएं सामने आ रही हैं।
पांच दर्जन से अधिक लोगों पर मामले दर्ज हुए हैं लेकिन बिजली के शार्ट सर्किट की घटना के लिए जिम्मेदार किसे माना जाएगा ये साफ नहीं हुआ है।जंगलों में आग लगने से अनेकों जीव जंतु आग की भेंट चढ़ रहे हैं तो वहीं दूसरी ओर आग की बढ़ती घटना ने मौसम में भी गर्माहट ला दी है।
जिससे पर्यटन सीजन को भी नुकसान हो सकता है!सीएम पुष्कर धामी ने वन विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों की छुट्टी भी रद्द कर दी है।आग पर काबू पाने के लिए पंचायत स्तर पर भी जिलाधिकारी बैठक कर रहे हैं।
बताते चलें आग बुझाने के लिए टीम को भारी मशक्कत तब करनी पड़ रही है जब पहाड़ी की चोटियों में आग विकराल रूप ले रही है।सरकार ने आग पर काबू पाने और जल संकट दूर करने के लिए धरातल पर काम करने के कड़े आदेश दिए हैं देखना होगा आदेश का पालन विभाग किस तरह करते हैं!इधर स्वयं सेवी संस्थाएं भी सक्रिय होने लगी हैं।
बताते चलें जब जनता का जल जंगल जमीन से जमीनी रिश्ता हुआ करता था तब जनता ही आग पर काबू पा लिया करती थी लेकिन जब से जनता के अधिकार पर हमला हुआ घास के गट्ठे छीन लिए जाने लगे तब से जनता का मोह भंग जैसा होने लगा है!
वन पंचायत सदस्य भी निष्क्रिय हो गए! जरूरत है जनता के परंपरागत रिश्तों को पुनर्जीवित किया जाए जिससे आग पर पहले की तरह जनता स्वयं रोक लगाए।
















More Stories
* ब्रेकिंग न्यूज * इंद्रानगर, संजयनगर, खुरियाखत्ता के तटीय भाग का प्रशासन ने किया निरीक्षण! पढ़ें कितने मीटर सुरक्षा दीवार का गया है प्रस्ताव…
रोजगार समाचार:- UKSSSC ने जारी किया नई भर्ती का कैलेंडर… देंखे पूरी लिस्ट…
* ब्रेकिंग न्यूज * पुलिस को बांगर सीमेंट कंपनी ने भेंट किए बेरीकेटिंग! पढ़ें किसने जताया आभार…