Durgami Nayan

Latest Uttarakhand News in Hindi

लालकुआं से चोरी गई बाइक सहित आरोपी गिरफ्तार! पढ़ें गौरव जोशी की टीम ने कहां दबोचा…

खबर शेयर करें -

हल्दुचौड़। वादी समय सिंह मीना पुत्र गिरीस प्रसाद मीना निवासी शीशमहल कालोनी काठगोदाम नैनीताल द्वारा दि0 03.06.24 को थाना उपस्थित थाना आकर तहरीर दी कि लालकुआ एस0बी0आई0 बैंक के सामने जनसेवा केन्द्र के बाहर से स्वंय की मोटर साईकिल सं0 RJ 25 SR 3350 स्पलेण्डर बाईक किसी अज्ञात चोर द्वारा चोरी कर ली गयी है । उक्त सूचना पर थाना हाजा पर मुकदमा पंजीकृत कर चोर की तलाश शुरू की गयी ।

प्रहलाद नारायण मीणा एसएसपी नैनीताल के द्वारा जनपद नैनीताल में चोरी/अवैध मादक पदार्थों की तस्करी/बिक्री करने वालों के विरुद्ध आवश्यक कार्यवाही किए जाने हेतु समस्त थाना/चौकी प्रभारियों को सख्त दिशा निर्देश दिए गए थे।

यह भी पढ़ें 👉  *छात्राओं* ने बताया बूचड़खाना, सुनसान जगह जैसे स्नोव्यू , तप्पड़, हरीनगर में लड़के नशा कर पीछा करते हैं! नैनीताल के मॉल रोड वाले पार्क्स में अक्सर नशे में लड़के बैठे रहते हैं जो छेड़खानी करते हैं! पढ़ें डीएम वंदना की पहल नैनीताल की छात्राओं की पीड़ा...मूल में नशा...

इसी क्रम में प्रकाश चंद्र एसपी सिटी हल्द्वानी के दिशा निर्देशन, श्रीमती संगीता क्षेत्राधिकारी लालकुआं के पर्यवेक्षण में डी0सीएस0फर्त्याल प्रभारी निरीक्षक लालकुआं के नेतृत्व में थाना हाजा पर उ.नि. गौरव जोशी के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम द्वारा चोरी हुई मोटर साइकिल की ढूंढ खोज प्रारम्भ की गयी तथा क्षेत्र में लगभग 100 सी0सी0टी0वी कैमरे चेक किये गये जिसमे सीसीटीवी पुटेज मे 02 व्यक्ति उक्त मोटर साईकिल को ले जाते दिखाई दिये जिनकी शिनाख्त करायी गयी तथा आज दिनांक- 26.06.24 को बेरिपडाव के पास उक्त चोरी की मोटर साइकिल को चलते हुए मनोज सक्सेना पुत्र श्री दया राम सक्सैना निवासी उत्तराचंल कालोनी वार्ड न0 02 थाना किच्छा जिला उ0सि0नगर उम्र 35 वर्ष को गिरफ्तार किया गया ।

अभियुक्त द्वारा पूछताछ में बताया कि उसने उक्त मोटर साइकिल कुछ दिन पूर्व लालकुआं बाजार से अपने साथी सुधीर पुत्र जगदीश निवासी आनन्दपुर किच्छा जिला ऊधम सिह नगर के साथ मिलकर चोरी की थी और मोटर साइकिल की नंबर प्लेट निकाल दी थी ।

यह भी पढ़ें 👉  केदारनाथ उप चुनाव में भाजपा प्रत्याशी आशा नौटियाल आगे चल रही हैं! पढ़ें उप चुनाव अपडेट...

साथी के सम्बंध में पूछने पर बताया की उसका साथी अभियुक्त सुधीर वर्तमान मे मोटर साईकिल चोरी के अन्य मामले में जैल मे है । अभियुक्त को न्यायालय पेश कराया जा रहा है

गिरफ्तार अभियुक्त
1- मनोज सक्सेना पुत्र श्री दया राम सक्सैना निवासी उत्तराचंल कालोनी वार्ड न0 02 थाना किच्छा जिला उ0सि0नगर उम्र 35 वर्ष

गिरफ्तारी टीम
01-उ0नि0 गौरव जोशी चौकी प्रभारी हल्दुचौड़
02-अ0उ0नि0 प्रेम बल्लभ जोशी
03-कास्टेबल अनिल शर्मा
04-कास्टेबल गुरमेज सिंह
बरामदगी
चोरी हुई मोटर साईकिल सं0 RJ25 SR 3350 हीरो होण्डा स्पलेण्डर

Ad
Ad
Ad
Ad