Durgami Nayan

Latest Uttarakhand News in Hindi

भीमताल में टुक टुक के परमिट की पूरन बृजवासी ने उठाई मांग! पढें भीमताल अपडेट…

खबर शेयर करें -

भीमताल। पर्यटक शहर में सभी लोगों को यातायात की सहुलियत हो व नगर के गरीब-मध्यम वर्गीय नौजवान बेरोजगारों को रोजगार देने हेतु बेरोजगार संघ ने मुख्य विकास अधिकारी अशोक कुमार पांडेय के पास टुकटुक ई-रिक्शा परमिट शहर में जारी कराने की माँग रखी है ।

भीमताल मिनी पर्यटन के नाम से उभरता हुआ सुन्दर पर्यटन स्थल है। आज शहर की आवादी 18 हजार करीब पहुंच चुकी है।

यह भी पढ़ें 👉  खेल महाकुम्भ का समापन! पढ़ें किसने मारी बाजी...

भीमताल दिनों-दिन पर्यटन हब, एडवेंचर हब, एजुकेशन हब आदि में उभर रहा है यहां जिला कार्यालयों का मुख्य संस्थान विकास भवन, कई दर्जनों संस्थान, कार्यालय आदि से ये शहर भरा पड़ा है, भीमताल विधानसभा बेरोजगार संघ अध्यक्ष पूरन बृजवासी ने माँग करते हुए मुख्य विकास अधिकारी अशोक कुमार पांडेय को अवगत कराया कि वर्तमान समय में शहर वासियों की ये आज प्रमुख शहर में जरूरत है।

पर्यटन क्षेत्र भीमताल अंतर्गत तल्लीताल से मल्लिताल, मल्लिताल से डाट, डाट से बाई-पास , गोरखपुर चौराहा, खुटानी, विकास भवन आदि के आने-जाने में स्थानीय लोगों, कर्मचारियों एवं पर्यटकों के लिए यातायात हेतु बड़ी परेशानी रहती है।

यह भी पढ़ें 👉  सीएम पुष्कर धामी से बिंदुखत्ता को राजस्व गांव बनाने की मांग! विधायक डा मोहन बिष्ट ने दिया ज्ञापन! पढ़ें लालकुआं विधानसभा क्षेत्र अपडेट...

स्थानीय, कर्मचारी, पर्यटक लोग कई बार इस माँग को चौराहों में उठाते हैं लोगों की मांग को लेकर सरकार के समाधान पोर्टल पर भी सुनवाई हेतु रखी गई जिसकी कार्यवाही आज तक अपेक्षित है l

समाज सेवा बृजवासी ने नैनीताल की तर्ज पर भीमताल में यातायात सहूलियत एवं स्थानीय बेरोजगारों को रोजगार देने हेतु ई-रिक्शा, टुकटूक का परमिट प्रशासन से शीघ्र भीमताल में जारी कराने कि माँग की l जिससे पर्यटक शहर के एक छोर से दूसरे छोर, मार्केट, विकास भवन आदि कार्यो के लिए यातायात सुविधा सभी स्थानीय बाहरी जन, स्टूडेंट्स, पर्यटक आदि को मिल सके l

Ad
Ad
Ad
Ad