
भीमताल। पर्यटक शहर में सभी लोगों को यातायात की सहुलियत हो व नगर के गरीब-मध्यम वर्गीय नौजवान बेरोजगारों को रोजगार देने हेतु बेरोजगार संघ ने मुख्य विकास अधिकारी अशोक कुमार पांडेय के पास टुकटुक ई-रिक्शा परमिट शहर में जारी कराने की माँग रखी है ।
भीमताल मिनी पर्यटन के नाम से उभरता हुआ सुन्दर पर्यटन स्थल है। आज शहर की आवादी 18 हजार करीब पहुंच चुकी है।
भीमताल दिनों-दिन पर्यटन हब, एडवेंचर हब, एजुकेशन हब आदि में उभर रहा है यहां जिला कार्यालयों का मुख्य संस्थान विकास भवन, कई दर्जनों संस्थान, कार्यालय आदि से ये शहर भरा पड़ा है, भीमताल विधानसभा बेरोजगार संघ अध्यक्ष पूरन बृजवासी ने माँग करते हुए मुख्य विकास अधिकारी अशोक कुमार पांडेय को अवगत कराया कि वर्तमान समय में शहर वासियों की ये आज प्रमुख शहर में जरूरत है।

पर्यटन क्षेत्र भीमताल अंतर्गत तल्लीताल से मल्लिताल, मल्लिताल से डाट, डाट से बाई-पास , गोरखपुर चौराहा, खुटानी, विकास भवन आदि के आने-जाने में स्थानीय लोगों, कर्मचारियों एवं पर्यटकों के लिए यातायात हेतु बड़ी परेशानी रहती है।
स्थानीय, कर्मचारी, पर्यटक लोग कई बार इस माँग को चौराहों में उठाते हैं लोगों की मांग को लेकर सरकार के समाधान पोर्टल पर भी सुनवाई हेतु रखी गई जिसकी कार्यवाही आज तक अपेक्षित है l
समाज सेवा बृजवासी ने नैनीताल की तर्ज पर भीमताल में यातायात सहूलियत एवं स्थानीय बेरोजगारों को रोजगार देने हेतु ई-रिक्शा, टुकटूक का परमिट प्रशासन से शीघ्र भीमताल में जारी कराने कि माँग की l जिससे पर्यटक शहर के एक छोर से दूसरे छोर, मार्केट, विकास भवन आदि कार्यो के लिए यातायात सुविधा सभी स्थानीय बाहरी जन, स्टूडेंट्स, पर्यटक आदि को मिल सके l
















More Stories
* ब्रेकिंग न्यूज * आतंक के खिलाफ एकजुट होकर संघर्ष की दरकार! पढ़ें क्या चाहती है जनता…
* ब्रेकिंग न्यूज * विवाह पंजीकरण को लगेंगे शिविर! पढ़ें कब से कब तक लगेगा शिविर…
Breking news: *जाओ मोदी से कह देना* कहा और *पति को आंखों के सामने भून डाला* जम्मू कश्मीर में आतंकी हमले में दर्जनों लोग बेकसूर भून डाले! पढ़ें *पहलगाम* अपडेट…