नैनीताल। उत्तराखंड सम्मिलित राज्य सिविल/ प्रवर अधीनस्थ सेवा प्रारंभिक परीक्षा 2024 रविवार को जिले में शांतिपूर्ण संपन्न हुई।
इस आशय की जानकारी देते हुए अपर जिलाधिकारी फिंचाराम चौहान ने बताया कि उत्तराखंड सम्मिलित राज्य सिविल/ प्रवर अधीनस्थ सेवा प्रारंभिक परीक्षा 2024 जिले के हल्द्वानी में 48 और रामनगर में 06 परीक्षा केंद्रों में आयोजित की गयी।
जिसमें में प्रथम चरण में कुल 21300 में से 10900 परीक्षार्थी उपस्थित और 10400 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। द्वितीय चरण में कुल 21300 में से 10718 परीक्षार्थी उपस्थित और 10582 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे।
More Stories
200 मिलियन डॉलर के ऋण समझौते पर हस्ताक्षर किए! पढ़ें क्या होगा इस पैसे से…
नगर निकाय नोडल अधिकारियों संग डीएम वंदना ने की बैठक! पढ़ें नैनीताल अपडेट…
लालकुआँ:-बिंदुखत्ता निवासी एनएसजी कमांडो की दिल्ली में फायर ड्रिल के दौरान गोली लगने से मौत , 2 हफ्ते बाद थी शादी…