बिंदुखत्ता। भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ आज सक्रिय भूमिका निभाने वाले भाजपा नेता चंद्रशेखर पाण्डेय ने गौला नदी किनारे बसे लोगों से मुलाकात कर उनका हाल जाना और भू कटाव वाले क्षेत्रों का भ्रमण किया।
उन्होंने कहा इसमें बीचों बीच खुदान कर क्विनिट बन जाने से भू कटाव रुकेगा। सेवा निवृत सहायक अभियंता लोक निर्माण विभाग चंद्र शेखर पाण्डेय ने कहा टेक्निकल रूप से कार्य कर इसे रोका जाएगा वह उसके लिए स्थनीय स्तर पर प्रयास करेंगे और शासन प्रशासन को भी अपनी राय भेजेंगे।
उन्होंने रावत नगर और इंद्रा नगर के सभी प्रभावित परिवारों से भेंट की और कहा सीएम पुष्कर धामी सरकार हर संभव प्रयास करेगी कि भू कटाव कैसे रोका जाए।
इस अवसर पर उन्होंने वन विभाग द्वारा और विधायक डा मोहन बिष्ट की पहल को भी स्वागत योग्य कदम बताते हुए कहा कि प्रयास ही सफलता की कुंजी है।
उन्होंने कहा गंगा बाढ़ नियंत्रण योजना को लागू किया जाएगा इसके लिए वह विधायक और सांसद को पत्र लिखकर अवगत कराएंगे।
More Stories
200 मिलियन डॉलर के ऋण समझौते पर हस्ताक्षर किए! पढ़ें क्या होगा इस पैसे से…
नगर निकाय नोडल अधिकारियों संग डीएम वंदना ने की बैठक! पढ़ें नैनीताल अपडेट…
लालकुआँ:-बिंदुखत्ता निवासी एनएसजी कमांडो की दिल्ली में फायर ड्रिल के दौरान गोली लगने से मौत , 2 हफ्ते बाद थी शादी…