लालकुआं विधानसभा क्षेत्र से चर्चित विधायक पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत को परास्त करने वाले डा. मोहन सिंह बिष्ट ने हिन्दी साप्ताहिक दूरगामी नयन से एक मुलाकात में कहा कि उन्होंने चुनाव में जनता की ताकत से धन बल को हार का मुंह दिखाया है इसलिए जनता के सपने साकार करने के उद्देश्य से लोगों के लिए बरसात की नदी में खुद मशीन लेकर गए और पानी की तेज गति का रुख बदला जा रहा है सरकार, जिला प्रशासन सब जनता की ताकत है इसलिए लोग पीएम नरेंद्र मोदी जी और सीएम पुष्कर धामी सरकार से उम्मीद करते हैं कि वह जल्द जनता के सपनों का बिंदुखत्ता बनेगा ये उनका प्रथम दृष्टया संकल्प है।
उन्होंने कहा जल्द ही अक्तूबर माह से विकास की गति तेज होगी क्योंकि बरसात से नई समस्या सामने आ जाती है। उन्होंने कहा राजस्व गांव की मुहिम गतिमान है लोग सरकार पर विश्वास करे।
इस अवसर पर डा मोहन बिष्ट ने बताया लालकुआं विधानसभा क्षेत्र का बिंदुवार खाका तैयार है हर समस्या का उन्होंने स्वयं संज्ञान लिया है।
उन्होंने कहा आरोप लगाते हैं विपक्षी वो ये भूल जाते हैं जब विद्युत कनेक्शन के लिए कई गुना अधिक देय होता था जो आज मात्र 2800 में मिल रहा है। उन्होंने बताया गोला पार, चोरगलिया, भाबर हर समस्या का हल होगा।
वह कहताe हैं जिनको विकास नहीं दिखता वह एनएच से लेकर पूरे क्षेत्र का दौरा करें तब देखें विकास कहां कहां किस रूप में किया गया है। उन्होंने कहा लूटमार बंद होने से कुछ लोग नाराज हो सकते हैं लेकिन जन प्रतिनिधि की कुर्सी ऐसी है कि जनता सर्वे सर्वा होती है।
उन्होंने कहा जिन्होंने विपक्ष का चश्मा लगाकर देखा है उसे काला ही दिखेगा और जिसने ईमानदारी से सर्वे किया होगा उसे विकास दिखेगा कि एक विधायक अपनी निधि से कितना कर सकता है।
उन्होंने सीएम पुष्कर धामी सरकार को विकास को समर्पित युवाओं को समर्पित सरकार कहा है। उन्होंने कहा जल्द ही इंद्रा नगर तल्ली हल्द्वानी की ज्वलंत समस्या नाले का रुख मोड़कर लोगों की समस्या को समाप्त करने की दिशा में काम चल रहा है, कई पुल बन रहे हैं, सड़कें बन रही है सामूहिक कार्य हो रहे हैंl
उन्होंने कहा वह जानता के सेवक हैं और जनता की हर समस्या दूर करना उनका कर्तव्य है। उनके साथ उनके सहयोगी सोनू पाण्डेय भी मौजूद थे।
More Stories
केदारनाथ उप चुनाव में भाजपा की जीत पर सीएम पुष्कर धामी को मिल रही बधाईयां! पढ़ें लालकुआं विधानसभा क्षेत्र अपडेट…
सीएम पुष्कर धामी सरकार विपक्षी दलों पर पड़ी भारी! केदार बाबा का मिला आशीर्वाद
केदारनाथ उप चुनाव में भाजपा प्रत्याशी आशा नौटियाल आगे चल रही हैं! पढ़ें उप चुनाव अपडेट…