बिन्दुखत्ता। यहां नन्दा सुनंदा मेले की धूम मच गई है! इंद्रा नगर प्रथम और कार रोड में मेला शुरू हो गया है। कार रोड सरस्वती मंदिर में मेला शुरू हो गया है जिसमें परंपरागत तरीके से मेला मनाया जा रहा है।
इंद्रा नगर प्रथम में भी मेला हर साल की तरह इस साल भी प्रारंभ हो गया है।
इसके साथ ही क्षेत्र का प्रसिद्ध मेला गौला नदी किनारे भगवती मंदिर में 10=11 को होगा, मंदिर में मेले की तैयारी शुरू होने लगी हैं।
इस मेले में पचास हजार लोगों के पहुंचने की संभावना है, मेला कमेटी द्वारा मेले की सभी तैयारी पूरी कर ली गई हैं। मेले में दुकानों का भी आवंटन हो रहा है।
इसके अलावा शांतिपुरी में भी मेले की तैयारी चल रही है। स्थानीय विधायक डा मोहन बिष्ट ने जनता को नंदा सुनंदा मेले की बधाई दी है। इसके अलावा पूर्व मंत्री हरीश चंद्र दुर्गापाल, पूर्व विधायक नवीन दुम्का, विधायक प्रत्याशी रहे सीएस पाण्डेय, कुंदन सिंह मेहता ने भी लोगों को बधाई दी है।
More Stories
खेल महाकुम्भ का समापन! पढ़ें किसने मारी बाजी…
बागजाला में किसान महासभा की पंचायत 24 को! पढ़ें जारी विज्ञप्ति में क्या लगाए हैं आरोप…
सीएम पुष्कर धामी से बिंदुखत्ता को राजस्व गांव बनाने की मांग! विधायक डा मोहन बिष्ट ने दिया ज्ञापन! पढ़ें लालकुआं विधानसभा क्षेत्र अपडेट…