Durgami Nayan

Latest Uttarakhand News in Hindi

विधायक डा. मोहन बिष्ट सम्मानित! पढ़ें नंदाष्टमी पर खास अपडेट …

खबर शेयर करें -

बिंदुखत्ता/लालकुआं। आजादी के बाद से अब तक अपने मौलिक अधिकारों के लिए संघर्ष रत बिंदुखत्ता की जनता की चिर परिचित राजस्व गांव की मांग जल्द पूरी होगी यह बात विधायक डा मोहन बिष्ट कई बार कह चुके हैं।

यह भी पढ़ें 👉  *ब्रेकिंग न्यूज* जिम में ही गस खाकर गिरा और हो गई नौजवान की मौत! पढ़ें क्यों बढ़ रही युवाओं में हार्ट अटैक की घटना...

कई बार जनता की तरफ़ से उनको बुके भेंट कर सम्मानित किया गया है! जनता की तरफ से इंद्रा नगर के युवा नेता और विधायक डॉक्टर मोहन बिष्ट के सहयोगी सोनू पाण्डेय ने विधायक डा मोहन बिष्ट को राजस्व गांव की मुहिम तेज करने के लिए बुके देकर सम्मानित किया और उम्मीद जताई जल्द राजस्व गांव का सपना पूरा होगा। इधर दूसरी तरफ विधायक ने फिर जोर देकर कहा है पीएम नरेंद्र मोदी और सीएम पुष्कर धामी सरकार बिंदुखत्ता की जनता के सपने साकार करेगी उनका प्रयास जारी है।

यह भी पढ़ें 👉  *ब्रेकिंग न्यूज* कटघरिया और ऊंचापुल में गर्जी जे सी बी! पढ़ें हल्द्वानी अपडेट...(vdo)

विधायक डा मोहन बिष्ट ने सभी को नंदाष्टमी की बहुत-बहुत बधाई दी है और उत्तराखंड की अधिष्ठात्री कुलदेवी मां नंदा सुनंदा को कोटि कोटि प्रणाम करते हुए कहा मां सबका कल्याण करें।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
Ad