हल्द्वानी। लंबे संघर्षों के बाद हल्द्वानी गौलापार का पुल बना इसके लिए चालीस दिन तक भूख हड़ताल तक की गई थी! सन 2008 में यह पुल टूट गया था! इसके बाद फिर पूर्व ब्लाक प्रमुख संध्या डालाकोटी के नेतृत्व में आंदोलन हुआ तब कहीं पुल पांच साल में तैयार हो पाया था जो गत दिवस फिर गौला नदी में अवैध खनन होने के कारण चलने के लिए बंद हो गया है!
पूर्व ब्लॉक प्रमुख संध्या डालाकोटी कहती हैं इस पुल के लिए जनता ने डेढ़ माह तक भूख हड़ताल की थी तब पुल बना था! इस पुल से वर्तमान में बाईपास का काम लिया जाता है! कुमाऊँ के लिए यह बाईपास रोड है!
इसके अलावा चोरगलिया सितारगंज के लिए भी इसी पुल से आवागमन होता है। गत दिवस तेज नदी के बहाव से इसका एक बड़ा हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया है जिससे आवागमन प्रभावित हो गया है।
डीएम वंदना ने इसका धरातलीय निरीक्षण कर जल्द पुल को बनाने का आदेश मातहतों को दिया है। इस पुल के बंद होने से कुमाऊं मण्डल को जाने वाले वाहन दूसरे मार्ग से जा रहे हैं! इसके अलावा काठगोदाम में जो पुराना पुल है वही लोगों के लिए फिर एक रास्ता बचा है!
काठगोदाम वाले पुल की हालत भी उतनी ठीक नजर नहीं आती, पुल के बीचों बीच बनी सड़क में बड़े बड़े गड्ढे होने से इस पुल को भी खतरा हो सकता है।
दस साल में दो बार पुल में नुकसान हो गया लेकिन कभी इसकी जांच नहीं हुई कि यह किस कारण क्षतिग्रस्त हुआ! इस पुल को एनएच के अधिकारी असुरक्षित महसूस कर रहे हैं उनके कहने पर ही जनता के लिए इसे बंद किया गया है।
लोगों के अनुसार अवैध खनन माफिया इसके लिए जिम्मेदार है! इसके साथ ही स्टेडियम को भी खतरा उत्पन्न हो गया है! नदी किनारे बने स्टेडियम की भी कोई गारंटी नहीं कि वह टिका रहेगा!
गौला पुल से आवागमन बंद होने से लोगों को अब काठगोदाम होकर जाना पड़ रहा है। इतनी जल्दी इस पुल के पुनः क्षतिग्रस्त होने पर तमाम तरह की चर्चा लोग कर रहे हैं! अधिकतर लोग खनन माफिया की करतूत इसे मान रहे हैं!
इसकी जांच होने पर ही ज्ञात होगा कि किन परिस्थितियों में पुल को नुकसान हो रहा है।

















More Stories
* ब्रेकिंग न्यूज *बिंदुखत्ता की जनता की ओर से सोनू पाण्डेय ने जताया विधायक डॉक्टर मोहन बिष्ट का आभार; पढ़ें लालकुआं विधानसभा क्षेत्र हलचल…
* ब्रेकिंग न्यूज * क्या जल्द पूरा होने वाला है *विधायक डॉक्टर मोहन बिष्ट* का ड्रीम प्रोजेक्ट! पढ़ें *बिंदुखत्ता राजस्व गांव को लेकर नई खबर…
* ब्रेकिंग न्यूज * *कैंची धाम* ट्रैफिक व्यवस्था पर डीएम *वंदना* ने ली अपडेट! पढ़ें क्या दिए निर्देश…