नैनीताल। जनपद नैनीताल में विभिन्न अनियमितताओं को लेकर चर्चित कैंप कंपनी का अनुबंध निरस्त कराने की मांग व अन्य 8 सूत्रीय मांगो को लेकर उत्तराखंड बेरोजगार संघ व उत्तराखंड युवा एकता मंच के पदाधिकारियों ने संयुक्त रूप से सीएमओ के माध्यम से स्वास्थ्य महानिदेशक को पत्र भेजा उन्होंने कैंप कंपनी द्वारा 108 एंबुलेंस के ड्राइवरों से टायर की घिसाई के नाम पर 3000 से लेकर 7000 तक वेतन काटने की शिकायत की साथ ही बताया की जनपद नैनीताल मे लम्बें समय से कई लोकेशनों पर 108 उपलब्ध नही हैं व रिपेयरिंग के लिए भेजी गई हैं ।
जो 7-8 महिने बाद भी ठीक नही हुई, इसके साथ ही भवाली सामुदायिक स्वास्थ केंद्र की राजकीय एम्बुलेंस को उजाला एकेडेमी के अतिरिक्त प्रभार से व एम्बुलेंस चालक को वीआईपी ड्यूटी से मुक्त करने की मांग करी।
साथ ही युवाओ ने कहा की जिन भी लोकेशंस से 108 नदारद हैं उन लोकेशन पर तत्काल 108 वाहन तैनात किया जाए इसके साथ ही 108 वाहन चालको से उत्तराखंड युवा एकता मंच को प्राप्त डीपीओ के खिलाफ शिकायती पत्र भी मुख्य चिकित्साधिकारी को सौपा।
जिस पर विभाग ने गंभीरता दिखाते हुए जनपद नैनीताल के 108 के डीपीओ को कारण बताओ नोटिस जारी करने के साथ ही कार्यालय उपस्थित होकर स्पष्टीकरण मांगने की बात कही।
बेरोजगार संघ अध्यक्ष पवन ने कहा की 108 वाहन चालको की कमी होने के बावजूद भी कंपनी नए चालको की भर्ती नही कर रही हैं जो कि संबंधित कैंप कंपनी की खामियो को उजागर करता हैं और अगर संबंधित अनुबंध वाली कंपनी बेहतर स्वास्थ्य सुविधाए देने में व इन आपातकालीन वाहनो का रखरखाव सुनिश्चित नही कर पा रही हैं तो तत्काल प्रभाव से राज्य सरकार को गंभीरता दिखाते हुए कंपनी के साथ अनुबंध निरस्त कर देना चाहिए।
आखिर कब तक मरीजो की जान से खिलवाड़ किया जाएगा, पवन ने बताया की इस संबंध मे उन्होंने राज्य की स्वास्थ्य महानिदेशक से भी दूरभाष पर बात कर आवश्यक कदम उठाने का अनुरोध किया हैं।
इस दौरान अध्यक्ष पवन रावत, उपाध्यक्ष युवा मंच नैनीताल नीरज कन्याल, उपाध्यक्ष बेरोजगार संघ राहुल रावत, सचिव बेरोजगार संघ पियूष कुमार, छात्रनेता भाष्कर जोशी, अभिषेक कुमार, सूरज रावल, सागर बिष्ट, संजय, आयुष आदि अन्य युवा मौजूद रहे।
More Stories
खेल महाकुम्भ का समापन! पढ़ें किसने मारी बाजी…
बागजाला में किसान महासभा की पंचायत 24 को! पढ़ें जारी विज्ञप्ति में क्या लगाए हैं आरोप…
सीएम पुष्कर धामी से बिंदुखत्ता को राजस्व गांव बनाने की मांग! विधायक डा मोहन बिष्ट ने दिया ज्ञापन! पढ़ें लालकुआं विधानसभा क्षेत्र अपडेट…