हल्द्वानी। मुख्यमंत्री के निर्देशों के क्रम में सरकार जनता के कार्यक्रम के अन्तर्गत जनता की समस्याओं के त्वरित निदान एवं विभिन्न योजनाओं से वंचित पात्र व्यक्तियों को लाभान्वित किये जाने हेतु जनपद के प्रत्येक न्याय पंचायत में जन सुविधा कल्याण शिविरो का आयोजन रोस्टरवार जिला प्रशासन एवं समाज कल्याण विभाग द्वारा किया जायेगा।
जिलाधिकारी वंदना ने शिविरों के सफल संचालन हेतु सम्बन्धित उपजिलाधिकारी को समन्यवक एवं विकास खण्ड स्तर पर खण्ड विकास अधिकारी को नोडल अधिकारी, सहायक समाज कल्याण अधिकारी को सहायक नोडल अधिकारी नामित किया है।
उन्होने कहा कि नामित नोडल अधिकारी/जिला स्तरीय अधिकारी आवंटित न्याय पंचायत के जन सुविधा कल्याण शिविर में स्वयं उपस्थित होना सुनिश्चित करेंगे।
मुख्य विकास अधिकारी अशोक कुमार पाण्डे ने बताया कि जनपद में 27 सितम्बर से 18 अक्टूबर 2024 तक जन सुविधा कल्याण शिविर का आयोजन किया जायेगा।
उन्होंने बताया कि न्याय पंचायत देवलचौड, सावल्दे, अमगढी, सिमलखा, खुर्पाताल,डालकन्या, सिरमौली मे 27 सिमम्बर, सरना एवं सांगुडीगांव में 30 सितम्बर, मज्यूली पंचायत में 3 अक्टूबर, गुनीपुरजीवानन्द, चिल्किया, गिन्तीगांव, गरमपानी, थपलिया महरागांव, ओखलकाण्डा तथा रामगढ में 4अक्टॅूबर, चौखुटा, कुवरपुंर, जोगीपुरा, कालाढूगी,घंघरेटी,रानीबाग, कालाआगर तथा पाथरी में 9 अक्टूबर, हरिपुर बच्ची, छोई, बैलपडाव, बेतालघाट, ज्योलीकोट, प्यूडा तथा सुनकोट मे 14 अक्टूबर,लाखन मण्डी,डोला, रातीघाट, ओखलढूगा, नथुवाखान एवं नाई में 16 अक्टूबर तथा स्यात, दाड़िमा, पिनरौ, सुयालबाडी तथा तुषराड़ न्याय पंचायत में 18 अक्टूबर को जन सुविधा कल्याण शिविर का आयोजन किया जायेगा।
More Stories
महिलाओं से सोने की ठगी का मामला पहुंचा कमिश्नरी! पढ़ें 74 महिलाओं के रख लिए जेवर…
25वीं सालगिराह सप्ताह भर मनाई जाएगी! पढ़ें इस बार राज्य स्थापना दिवस पर कहां क्या होगा आयोजन…
लालकुआँ:-NDRF ने CPP लालकुआँ में आयोजित किया आपदा प्रबंधन राहत एवं बचाव जागरूकता कार्यक्रम…