उत्तराखंड सरकार रोजगार के लिए नित नए प्रयास कर रही है। हर विभाग में सूची बनाने की प्रक्रिया जारी है। सीएम पुष्कर धामी सरकार का प्रयास है कि उत्तराखंड को देश का अग्रणीय राज्य बनाया जायेगा।
सरकार के प्रयास रंग लाए तो उत्तराखंड में रोजगार का प्रतिशत बढ़ेगा।सीएम पुष्कर धामी सरकार उत्तराखंड में रोजगार के अवसर बढ़ाने के लिए लगातार प्रयास कर रही हैं।
हर विभाग में खाली पदों को भरने के लिए कवायद तेज कर दी गई है।उत्तराखंड में रोजगार मिलने से पलायन रुकेगा और लोग अपने घरों को वापस आने लगेंगे। हिमालय से लगे गांव में आबादी को रोके रखना सरकार की प्राथमिकता में रहेगा तो सूरत बदल जायेगी युवा नेता और युवा सोच की इस राज्य को जरुरत है।
आपदा के चलते उत्तराखंड को हर साल हजारों करोड़ का नुकसान होता है जो इस राज्य के लिए चिंता का विषय है।हिमालई राज्यों को सरकार अतिरिक्त सहायता प्रदान करती है तो राज्य सरकार अच्छी प्रगति कर सकती है। सरकार पर कर्ज चढ़ना भी चिंतनीय विषय है इस पर भी ध्यान रखना जरूरी होगा।
या तो जनता को हम उसके सपनों का राज्य दे पाएं! धामी सरकार पर लोगों को उम्मीद है कि सरकार जनता के सपने साकार करने की दिशा में निर्णायक भूमिका निभाते हुए चल रही है।
आरोप प्रत्यारोप भी इस सरकार में नहीं लगे हैं सबसे बड़ी बात यह है कि धामी सरकार ने एक्शन हर मोड़ पर लिया है और जनता का कई मामलों में दिल जीता है!
राज्य में बेरोजगारी सबसे बड़ी चुनौती है जिसे सीएम पुष्कर धामी सरकार हल करने की तरफ तेजी से बढ़ रही है। लोगों को युवा सीएम पुष्कर धामी से उम्मीद है कि वह पलायन रोकने के लिए रोजगार के अवसर पैदा करेगी। सरकार रोजगार पर फोकस कर चलती प्रतीत होती है।
More Stories
महिलाओं से सोने की ठगी का मामला पहुंचा कमिश्नरी! पढ़ें 74 महिलाओं के रख लिए जेवर…
25वीं सालगिराह सप्ताह भर मनाई जाएगी! पढ़ें इस बार राज्य स्थापना दिवस पर कहां क्या होगा आयोजन…
लालकुआँ:-NDRF ने CPP लालकुआँ में आयोजित किया आपदा प्रबंधन राहत एवं बचाव जागरूकता कार्यक्रम…