बिंदुखत्ता । जय मां हाट कालिका मंदिर और इंद्रानगर प्रथम खैरानी के बीच रात्रि क्रिकेट मैच का उद्घाटन भाजपा नेता चंद्रशेखर पाण्डेय और पत्रकार जीवन जोशी द्वारा किया गया।
इस अवसर पर आयोजित मैच टक्कर में रहा और अंततः कालिका मंदिर टीम विजई घोषित हुई।
इस अवसर पर आयोजक मंडल के संचालन कर रहे हरीश देवराडी ने अतिथियों का मंच से जोरदार स्वागत किया।
इस अवसर पर तिवारी नगर शास्त्री नगर सहित आसपास के युवा मौजूद रहे।
भीड़ देखी गई
लोग छत पर चढ़ कर तक मैच देख रहे थे।
रोमांचक मैच खेले जाने से भीड़ जमी रही। एक बार लग रहा था कालिका मंदिर टीम हार जायेगी लेकिन अंत में कालिका मंदिर टीम ने मैच अपने नाम कर लिया। रात्रि मैच देखने लोग उमड़ने लगे हैं।
More Stories
कड़कड़ाती ठंड में प्रत्याशियों का छूट रहा पसीना! पढ़ें लालकुआं अपडेट…
राष्ट्रीय छात्रवृत्ति पोर्टल पर छात्रवृत्ति योजनाओं में प्राप्त आनलाइन आवेदन पत्रों का होगा शत प्रतिशत भौतिक सत्यापन! पढ़ें छात्रवृति योजना अपडेट…
डॉ अस्मिता मिश्रा के समर्थन में वार्ड नंबर चार में हुई नुक्कड़ सभा! पढ़ें लालकुआं अपडेट…