

लालकुआं/बिंदुखत्ता। राजीव नगर प्रथम में श्री रामलीला मंचन का शुभारंभ करते हुए उत्तराखंड हाईकोर्ट बार एसोसिएशन के अध्यक्ष दुर्गा सिंह मेहता ने कहा भगवान श्री राम के विचार आज भी प्रासंगिक हैं।
उन्होंने कहा भगवान श्री राम ने समाज को मर्यादित होकर रहने का जो संदेश दिया वह आज भी उतना ही प्रासंगिक है जितना तब था।
इस अवसर पर कमेटी ने उनका शाल ओढ़ाकर सम्मान किया। इस अवसर पर कमेटी के अध्यक्ष हरीश बिसोती, प्रबंधक जीवन जोशी, चंचल सिंह कोरंगा, रणजीत सिंह, बलवंत सिंह, जीवन खर्कवाल, विनोद बिष्ट, सुरेश दानू, हरीश दानू, सोनू पाण्डेय, प्रकाश जोशी, दीपक बिष्ट, पुरन बिष्ट, हरीश दानू, मोहित जोशी , तिरलोक सिंह बोरा सहित कमेटी के पदाधिकारियों ने अतिथि का स्वागत किया।
बताते चलें इस साल डिजिटल रामलीला मंचन दिखाने का भी कमेटी द्वारा प्रयास किया गया है।
















More Stories
* ब्रेकिंग न्यूज * बिखौती मेला संपन्न! पढ़ें द्वाराहाट संवाददाता की अपडेट (वीडीओ ) …
*ब्रेकिंग न्यूज* प्रतिदिन होगा 250 टैक्सी का सत्यापन! पढ़ें क्या है फरमान…
*ब्रेकिंग न्यूज* कटघरिया और ऊंचापुल में गर्जी जे सी बी! पढ़ें हल्द्वानी अपडेट…(vdo)