बिंदुखत्ता। अब महिलाएं स्वरोजगार स्थापित करने की दिशा में तेजी से आगे बढ़ रही हैं जो रोजगार का जरिया बन रहा है। आज इस क्रम में गांधी नगर निवासी हंसा सुंदर कार्की ने टूटी पुलिया रोड गांधी नगर में गोरांशी कास्मेटिक एंड गारमेंट्स कलेक्शन नाम से दुकान का श्री गणेश किया।
शरद पूर्णिमा के अवसर पर महिला हंसा कार्की ने दुकान का शुभारम्भ करते हुए कहा कि अब महिलाओं को भी स्वरोजगार अपनाना होगा क्योंकि बढ़ती महंगाई में एक इंसान परिवार ठीक से नहीं चला सकता इसलिए महिलाओं को भी रोजगार करना चाहिए।
इस अवसर पर मदन सिंह कार्की, लक्की गड़िया, सुंदर कार्की, चामू कार्की, कुंदन सिंह, खीम सिंह कार्की, देवेन्द्र सिंह सहित दर्जनों लोगों ने भाग लिया और जमकर खरीददारी भी की।
बताते चलें महिलाओं ने भी रोजगार और स्वरोजगार की दिशा में कदम तेज कर दिए हैं इधर सीएम पुष्कर धामी सरकार ने भी रोजगार और स्वरोजगार योजना को लागू करने में तेजी दिखाई है जो उत्तराखंड के लिए शुभ संकेत कहा जा सकता है।
More Stories
बागजाला में किसान महासभा की पंचायत 24 को! पढ़ें जारी विज्ञप्ति में क्या लगाए हैं आरोप…
सीएम पुष्कर धामी से बिंदुखत्ता को राजस्व गांव बनाने की मांग! विधायक डा मोहन बिष्ट ने दिया ज्ञापन! पढ़ें लालकुआं विधानसभा क्षेत्र अपडेट…
*छात्राओं* ने बताया बूचड़खाना, सुनसान जगह जैसे स्नोव्यू , तप्पड़, हरीनगर में लड़के नशा कर पीछा करते हैं! नैनीताल के मॉल रोड वाले पार्क्स में अक्सर नशे में लड़के बैठे रहते हैं जो छेड़खानी करते हैं! पढ़ें डीएम वंदना की पहल नैनीताल की छात्राओं की पीड़ा…मूल में नशा…