लालकुआं । वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल के निर्देशानुसार जनपद नैनीताल पुलिस द्वारा अवैध कच्ची शराब की बिक्री/तस्करी व होटल ढाबो में अवैध रुप से शराब परोसने के विरुद्ध अभियान प्रचलित है ।
इसी क्रम में प्रकाश चन्द्र एसपी सिटी हल्द्वानी के दिशा निर्देशन, में नितिन लोहनी क्षेत्राधिकारी नगर हल्द्वानी के पर्यवेक्षण में डी0आर0वर्मा प्रभारी निरीक्षक कोतवाली लालकुआ के नेतृत्व में अधीनस्थ पुलिस बल को ऐसे व्यक्तियों के विरुद्ध आवश्यक कार्यवाही करने हेतु निर्देशित कर टीम का गठन किया गया।
जिसमें उ0नि0 सौमेन्द्र सिंह, उ0नि0 गौरव जोशी मय हमराही टीम द्वारा अभियुक्तगंण क्रमशः- 01- सुरेन्द्र सिंह पुत्र प्रेम सिंह निवासी- ग्राम बिन्दुखेड़ा थाना रूद्रपुर जिला उ0सि0नगर उम्र – 26 वर्ष, 02- अमनदीप सिंह पुत्र सोना सिंह निवासी उपरोक्त उम्र- 19 वर्ष को चैकिंग के दौरान मेन रोड थाना गेट के पास से वाहन संख्या ALTO न0- UK04AF-5367 में 300 लीटर कच्ची शराब परिवहन करते हुये गिरफ्तार किया गया व अभियुक्तगणो को गिरफ्तार कर जुर्म आबकारी अधिनियम FIR N0- 197/23 धारा 60(1)/72 आबकारी अधि0 बनाम सुरेन्द्र सिंह व प्रेम सिंह उपरोक्त पंजीकृत कराया गया है ।
पुलिस टीमः- 1-उ0नि0 सोमेन्द्र सिंह 2-उ0नि0 गौरव जोशी3-कानि0 882 नापु0 दयाल नात,4-कानि0 501 अशोक कम्बोज5-कानि0 570 गुरमेज सिंह 6-कानि0 219 दलीप कुमार
More Stories
बागजाला में किसान महासभा की पंचायत 24 को! पढ़ें जारी विज्ञप्ति में क्या लगाए हैं आरोप…
सीएम पुष्कर धामी से बिंदुखत्ता को राजस्व गांव बनाने की मांग! विधायक डा मोहन बिष्ट ने दिया ज्ञापन! पढ़ें लालकुआं विधानसभा क्षेत्र अपडेट…
*छात्राओं* ने बताया बूचड़खाना, सुनसान जगह जैसे स्नोव्यू , तप्पड़, हरीनगर में लड़के नशा कर पीछा करते हैं! नैनीताल के मॉल रोड वाले पार्क्स में अक्सर नशे में लड़के बैठे रहते हैं जो छेड़खानी करते हैं! पढ़ें डीएम वंदना की पहल नैनीताल की छात्राओं की पीड़ा…मूल में नशा…