लालकुआं। हरियाणा में भाजपा के स्टार प्रचारक में से एक लालकुआं के विधायक डॉ मोहन सिंह बिष्ट ने कहा है पीएम नरेंद्र मोदी और सीएम पुष्कर धामी सरकार हर मोर्चे पर जनपक्ष को प्रथम स्थान देकर कार्य कर रही है।
उन्होंने कहा लालकुआं विधानसभा क्षेत्र में कई बड़े काम हो रहे हैं सालों से अटका हाइवे का कार्य तेजी से चल रहा है और पूरी विधान सभा क्षेत्र में विकास कार्य शुरू किया गया है और कुछ शुरू होने जा रहा है।
उन्होंने कहा जो बिजली के मीटर ब्यवसाय के दरों पर लगते थे वह अब बिंदुखत्ता में आम दर पर लग रहे हैं जो बहुत बड़ी सफलता है, बिंदुखत्ता की ऐतिहासिक मांग राजस्व गांव प्रगति पथ पर अग्रसर है, गौलापार में बंद आईटीआई चालू कर दी गई है जिसमें बच्चे पढ़ रहे हैं, अस्पताल बनकर जनता को सुपुर्द कर दिया गया है, नकेल में पुल का काम प्रगति पथ पर है, सड़कों का सुधारीकरण, नहर परियोजना सहित कई काम प्रगति पथ पर अग्रसर हैं।





More Stories
*ब्रेकिंग न्यूज*पानी के चैंबर में गिरा सांड! पढ़ें लालकुआं अपडेट…
*ब्रेकिंग न्यूज*कर्नल अजय कोठियाल बने (अध्यक्ष) उत्तराखण्ड राज्य पूर्व सैनिक कल्याण सलाहकार समिति के! पढ़ें रेनू अधिकारी सहित कितनों की हुई ताजपोशी…
*राष्ट्रीय समाचार*बिड़ला रियल स्टेट और आई टी सी के बीच संपन्न हुआ सी पी पी हस्तांतरण समझौता! पढ़ें किसने किया था इस उद्योग को स्थापित…