
लालकुआं । दिन दहाड़े फायरिंग कर दहशत पैदा करने वाले छह आरोपियों को पुलिस ने मय तमंचे और प्रयोग किए गए वाहनों के साथ गिरफ्तार कर लिया है।
तत्काल दबोचने पर पुलिस की एसएसपी ने पीठ थपथपाई है। बताते चलें सस्ता गल्ला की दुकान को लेकर देवरामपुर में विवाद हो गया था जिसमें फायरिंग शुरू हो गई और रिपोर्ट दर्ज करने वाला पूर्व सैनिक बाल बाल बच गया।
इसके बाद ग्रामीणों ने आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस चौकी में प्रदर्शन किया था। चौकी प्रभारी गौरव जोशी सहित कोतवाली पुलिस ने सभी नामजद आरोपी धर दबोचे।
बताया जाता है गिरफ्त में लिए गए आरोपियों में एक पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष भी शामिल है।















More Stories
चमोली- जिला आबकारी अधिकारी दुर्गेश्वर त्रिपाठी पर हो गयी कार्यवाही…डीएम संदीप तिवारी पर लगाए थे आरोप
लालकुआं:- लोग करते रह गए फोन नहीं पहुंची आपातकालीन सेवा-108, 112 बनी मददगार… पढ़े पूरा मामला…
*ब्रेकिंग न्यूज*पीएम राहत कोष का एक मात्र अस्पताल (देहरादून) पढ़ें क्या उठी लोकसभा में मांग…