



बिंदुखत्ता। घोड़ानाला दो किलोमीटर सार्वजनिक मैदान में चल रही श्री रामलीला मंचन का यहां विधिवत राज तिलक के साथ समापन हो गया।
समापन अवसर पर भाजपा नेता चंद्रशेखर पाण्डेय बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे थे जबकि विशिष्ठ अतिथि बतौर * दूरगामी नयन* के संपादक पत्रकार जीवन जोशी आमंत्रित थे।
इस अवसर पर अपने संबोधन में अतिथियों ने भगवान श्री राम के जीवन से प्रेरणा लेकर अपना जीवन सफल बनाने का आह्वान किया।
कमेटी के अध्यक्ष प्रकाश उतराखंडी व सभी पदाधिकारियों ने अतिथियों का जोरदार स्वागत किया।
















More Stories
* ब्रेकिंग न्यूज * बिखौती मेला संपन्न! पढ़ें द्वाराहाट संवाददाता की अपडेट (वीडीओ ) …
*ब्रेकिंग न्यूज* प्रतिदिन होगा 250 टैक्सी का सत्यापन! पढ़ें क्या है फरमान…
*ब्रेकिंग न्यूज* कटघरिया और ऊंचापुल में गर्जी जे सी बी! पढ़ें हल्द्वानी अपडेट…(vdo)