रामनगर। रानीखेत को चालीस सवारी लेकर निकली बस कुछ दूर जाकर सौ फिट गहरी खाई में गिर गई जिसमे आधा दर्जन से अधिक लोगों की मौके पर ही मौत होने का समाचार है मृतकों की संख्या बढ़ सकती है जिस हिसाब से दुर्घटना बताई जा रही है।
सोमवार को सवारी लेकर रामनगर से रानी खेत को निकली बस मारचूला नामक स्थान से गहरी खाई में जा गिरी जिसमें चालीस लोग सवार बताए जा रहे हैं। रामनगर और रानीखेत से एंबुलेंश पहुंचकर घायलों को अस्पताल ले जा रही हैं।
सीएम पुष्कर धामी ने इस दुर्घटना पर गहरा दुःख व्यक्त किया है और प्रशासन से त्वरित मदद और उचित इलाज का आदेश दिया है। उन्होंने कहा इसकी जांच के आदेश दिए जायेंगे जिससे दुर्घटना के कारणों तक पहुंचा जा सकेगा। उन्होंने कहा इस दुःख की घड़ी में सरकार पीड़ित परिवारों के साथ खड़ी है और हर संभव मदद की जाएगी।
More Stories
*छात्राओं* ने बताया बूचड़खाना, सुनसान जगह जैसे स्नोव्यू , तप्पड़, हरीनगर में लड़के नशा कर पीछा करते हैं! नैनीताल के मॉल रोड वाले पार्क्स में अक्सर नशे में लड़के बैठे रहते हैं जो छेड़खानी करते हैं! पढ़ें डीएम वंदना की पहल नैनीताल की छात्राओं की पीड़ा…मूल में नशा…
डीएम वंदना की पहल 151 दिव्यांगजनों का चिन्हिकरण! पढ़ें जनपद नैनीताल अपडेट…
प्राचीन शिव मंदिर शांतिपुरी में अखंड रामायण 26 से! पढ़ें शांतिपुरी समाचार…