रामनगर। रानीखेत को चालीस सवारी लेकर निकली बस कुछ दूर जाकर सौ फिट गहरी खाई में गिर गई जिसमे आधा दर्जन से अधिक लोगों की मौके पर ही मौत होने का समाचार है मृतकों की संख्या बढ़ सकती है जिस हिसाब से दुर्घटना बताई जा रही है।
सोमवार को सवारी लेकर रामनगर से रानी खेत को निकली बस मारचूला नामक स्थान से गहरी खाई में जा गिरी जिसमें चालीस लोग सवार बताए जा रहे हैं। रामनगर और रानीखेत से एंबुलेंश पहुंचकर घायलों को अस्पताल ले जा रही हैं।
सीएम पुष्कर धामी ने इस दुर्घटना पर गहरा दुःख व्यक्त किया है और प्रशासन से त्वरित मदद और उचित इलाज का आदेश दिया है। उन्होंने कहा इसकी जांच के आदेश दिए जायेंगे जिससे दुर्घटना के कारणों तक पहुंचा जा सकेगा। उन्होंने कहा इस दुःख की घड़ी में सरकार पीड़ित परिवारों के साथ खड़ी है और हर संभव मदद की जाएगी।
















More Stories
* ब्रेकिंग न्यूज * क्या जल्द पूरा होने वाला है *विधायक डॉक्टर मोहन बिष्ट* का ड्रीम प्रोजेक्ट! पढ़ें *बिंदुखत्ता राजस्व गांव को लेकर नई खबर…
* ब्रेकिंग न्यूज * *कैंची धाम* ट्रैफिक व्यवस्था पर डीएम *वंदना* ने ली अपडेट! पढ़ें क्या दिए निर्देश…
* ब्रेकिंग न्यूज * सीएम पुष्कर धामी ने अधिकारियों के कसे पेच! पढ़ें दोनों मंडल आयुक्तों को क्या दिए निर्देश…