Durgami Nayan

Latest Uttarakhand News in Hindi

विधायक डा. मोहन बिष्ट के प्रयास से दस स्कूलों की मान्यता को मिली हरी झंड़ी! पढ़ें लालकुआं विधानसभा क्षेत्र अपडेट…

खबर शेयर करें -

बिंदुख़त्ता। लालकुआं विधानसभा क्षेत्र की रीढ़ जिसे कह सकते हैं मिनी उत्तराखंड के नाम से जाना जाता है जिसे उसके सपने साकार होने की तरफ बढ़ते दिख रहे हैं! सामाजिक कार्यकर्ता लंबे समय से प्रतिभाओं को आगे बढ़ा रहे उमेश सिंह बिष्ट ने कहा है विधायक डा मोहन बिष्ट ने जो कर दिखाया है वह आज तक किसी ने नहीं किया!

यह भी पढ़ें 👉  * ब्रेकिंग न्यूज * जल जीवन मिशन में भारी भ्रष्टाचार! पूर्व केंद्रीय मंत्री और सांसद अजय भट्ट ने लिखा कमिश्नर को पत्र और दिए जांच कर कार्यवाही के निर्देश! पढ़ें भ्रष्टाचार पर अजय भट्ट का प्रहार..

उमेश कहते हैं विधायक डा मोहन बिष्ट ने बिंदुखत्ता को राजस्व गांव बनाने की मुहिम शुरू की है उसे सीएम पुष्कर धामी जल्द चार चांद लगाने वाले हैं और शासन हरकत में आया है वनाधिकार कानून व्यवस्था लागू हो या राजस्व गांव के पट्टे वितरित हों लेकिन जो होगा सरकार जनहित में जल्द निर्णय लेगी!

यह भी पढ़ें 👉  Breking news: दूल्हे को सास दुल्हन बनी है तब पता चला जब मौलवी ने नाम पुकारा! पढ़ें: जब बेटी की जगह सास बनी दुल्हन...

उन्होंने कहा हर घर नल योजना से सूखा ग्रस्त क्षेत्र की जनता को पानी नसीब होगा इसके लिए पीएम नरेंद्र मोदी, सीएम पुष्कर धामी, विधायक डा मोहन बिष्ट बधाई के पात्र हैं।

उन्होंने कहा जल्द बिंदुखत्ता के दस स्कूलों की अटकी मान्यता विधायक डा मोहन बिष्ट के अथक प्रयास से मिलने जा रही है इसके लिए सीएम पुष्कर धामी और कैबिनेट मंत्री डा धन सिंह रावत का विशेष आभार व्यक्त करते हैं।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
Ad