Durgami Nayan

Latest Uttarakhand News in Hindi

राज्य स्थापना दिवस पर हुए कई कार्यक्रम विधायक डा. मोहन बिष्ट सहित प्रेस क्लब अध्यक्ष जीवन जोशी ने किया प्रतिभाग! पढ़ें किस विद्यालय में चल रहा पांच दिवसीय कार्यक्रम …

खबर शेयर करें -

बिंदुखत्ता। राज्य स्थापना दिवस पर समूचे क्षेत्र में विभिन्न स्थानों पर कार्यक्रम आयोजित किए गए जिसमें राज्य के सभी शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए उनके सपने साकार करने का संकल्प लिया गया। विधायक डा. मोहन बिष्ट ने भी दी बधाई। पूर्व कैबिनेट मंत्री हरीश चंद्र दुर्गापाल, पूर्व विधायक नवीन दुम्का सहित कई नेताओं ने दी बधाई।

एक कार्यक्रम में प्रेस क्लब अध्यक्ष जीवन जोशी ने कहा ये पड़ाव अभी मंजिल मत समझो मन के मंत्र न पूरे हैं ये शब्द महात्मा गांधी जी के थे जो आज भी प्रासंगिक हैं! उन्होंने कहा आज राज्य को उस दिशा में बढ़ाए जाने की जरूरत है जिससे पलायन रुके इसके लिए हर परिवार के एक सदस्य को हम रोजगार से जोड़ने में सफल रहे तो निश्चित रूप से हम इस राज्य को देश के हिमालई राज्यों में से सबसे अग्रणीय राज्य बनाने में सफल हो सकते हैं।

यह भी पढ़ें 👉  लालकुआं को नहीं मिला अब तक बाइपास! रेलवे फाटक के जाम से मुक्ति के लिए चिल्ला रही जनता! पढ़ें लालकुआं अपडेट...

आज हर परिवार में महंगाई का असर है इसलिए हर परिवार को घर चलाने के लिए सीमांत क्षेत्र में रोजगार की दरकार है! जल जंगल जमीन से जनता का जो परंपरागत रिश्ता था वह रिश्ता टूटा तो सीमांत क्षेत्र में जनता की जगह सेना को रखना पड़ेगा! सेना के खर्च से कम मेहनताना सीमांत क्षेत्र के परिवारों को दे दिया जाए तो इससे किसी तरह का नुकसान होता नहीं दिखता!

इस अवसर पर विधायक डा. मोहन बिष्ट ने भी जारी अपने संदेश में जनता को राज्य स्थापना दिवस पर बधाई देते हुए कहा है कि जनता के सपने साकार होंगे और वह पूरे क्षेत्र की जनता को राज्य स्थापना दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं और बधाई देते हैं।

यह भी पढ़ें 👉  विजय दिवस 16 दिसंबर को! पढ़ें किस किसको किया जाएगा सम्मानित...

घोड़ानाला में स्कूल में चल रहे पांच दिवसीय कार्यक्रम के दौरान राज्य स्थापना दिवस पर विभिन्न प्रतियोगिता आयोजित की गई और बहुत आकर्षक कार्यक्रम आयोजित किया गया।

इस दौरान विद्यालय प्रबंधक बसंत पाण्डेय, प्रधानाचार्य सुनीता पाण्डेय सहित कई अध्यापकों ने अपने विचार रखे। इस पांच दिवसीय कार्यक्रम में प्रतिदिन अलग अलग कार्यक्रम और अलग अलग अतिथि मौजूद रहे।

विद्यालय की प्रधानाचार्य सुनीता पाण्डेय ने बताया चाइल्ड सेक्रेट नई सोच को लेकर भारतीय संस्कृति और भारतीय भाषा और प्राचीन विधाओं को समाहित कर एक दार्शनिक शिक्षा प्रदान कर रहा है जिससे बच्चे सुंदर भविष्य की कल्पना को साकार करें।

Ad
Ad
Ad
Ad