

बिंदुखत्ता। विकास कार्यों को धरातल पर उतारने के लिए हम सबको दलगत राजनीति से ऊपर उठकर समाज हित और जनहित को देखते हुए मिलकर काम करना होगा। यह बात विधायक डा मोहन बिष्ट ने हर घर नल योजना के लिए आहूत एक बैठक में कही।
आज यहां विधायक डा मोहन बिष्ट ने उप जिलाधिकारी तुषार सैनी, जल संस्थान के अधिकारियों संग एक बैठक इंद्रानगर में आयोजित की। इस बैठक में बताया गया कि उड़ेड़ा के तहत बिंदुखत्ता में हर घर नल योजना से जोड़ने के लिए सर्वे करवाया जा रहा है और इसके बाद इसकी डीपी आर भेजी जाएगी जिससे हर घर नल योजना को बिंदुखत्ता में भी लागू किया जा सकेगा।
इसके लिए बिंदुखत्ता की 6 सेक्टरों में बांटा जाएगा और हर सैक्टर में आधा बीघा जमीन उपलब्ध कराने के लिए ग्रामीणों को सहयोग करना होगा जिससे पीएम नरेंद्र मोदी सरकार की योजना को बिंदुखत्ता में नाबार्ड से लागूं किया जा सकेगा।
जल संस्थान के सहायक अभियंता पीसी बेलवाल ने कहा इस बिंदुखत्ता में अभी 310 इंडिया मार्क हैंडपंप लगाए गए हैं इसके बावजूद पीने के पानी की किल्लत है। उन्होंने कहा हर घर नल योजना प्रारंभ करने से पूर्व पूरे बिंदुखत्ता की सर्वे होगी फिर छह भागों में बांटकर कनेक्शन जारी किए जाएंगे।
विधायक डा मोहन बिष्ट ने कहा वह जनता की बुनियादी जरूरी समस्या का समाधान करने की दिशा में बतौर मिशन लगे हैं और बिंदुखत्ता की जनता को जल्द राजस्व गांव मिलने जा रहा है फाइल प्रदेश समिति के पास पहुंच गई है और जल्द खुशखबरी जनता को मिलेगी।

उन्होंने कहा पद आते जाते हैं लेकिन काम याद आते हैं इसलिए वह काम करने पर विश्वास करते हैं। कार्यक्रम की अध्यक्षता भाजपा मंडल अध्यक्ष जगदीश पंत ने की संचालन रमेश कुनियाल और सोनू पाण्डेय ने संयुक्त रूप से किया। इसमें भाजपा नेता मनीष बोरा मिथुन, बलवंत खोलिया, समिति के कविराज धामी, कुंदन सिंह, नरेंद्र नाथ गोस्वामी, गोविन्द मेहता, सुरेश पाण्डेय, भरत नेगी, चंद्र सिंह दानू, भगवान धामी, किशन गिरी गोस्वामी, मनोज बसनायत, नवीन पपोला, गोपाल पाण्डेय, दीपक जोशी सहित कई लोग मौजूद थे और सबने मिलकर हर घर नल योजना को मूर्त रूप देने के लिए जमीन उपलब्ध कराने का आश्वासन अधिकारियों को दिया।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें
👉 न्यूज अपडेट पाने के लिए 8218146590, 9758935377 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें

Subscribe to my channel
More Stories
ब्रेकिंग न्यूज: काल भैरव प्रतिमा जो मदिरा पान करती है! पढ़ें काल भैरव अष्टमी पर खास अपडेट…
ब्रेकिंग न्यूज: छठवां राज्य वित्त आयोग की टीम द्वारा नगर निकायों,त्रिस्तरीय पंचायतों के निर्वाचित सदस्यों एवं विभिन्न राजनैनिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक एवं सुनवाई कर लिए गए सुझाव! पढ़ें जनपद नैनीताल अपडेट…देखें (वीडीओ)
ब्रेकिंग न्यूज: पत्रकार दीपक अधिकारी पर हुआ जानलेवा हमला! पढ़ें कहां चल रहा है इलाज…