देहरादून। भू खतरे में भाग खतरे में जब नजर आने लगे तो समझा जाना चाहिए कि जीवन कितना अच्छा होगा! उत्तराखंड को बनाने वाली ताकतें हाशिए में हैं और लूट का खुला राज कहें तो कोई अतिश्योक्ति नहीं होगी! पीएम नरेंद्र मोदी और सीएम पुष्कर धामी सरकार अपने स्तर से भरपूर कानून बना रही है इसके बावजूद उत्तराखंड में भू माफिया, खनन माफिया, शराब माफिया, ड्रग माफिया की समानांतर सरकार जैसी मानो चल रही है!
नकल माफिया पर सीएम पुष्कर धामी सरकार ने नकेल कसी है इसके बावजूद इनके हौसले बुलंद हैं! धामी सरकार की धमक से ज्यादा नहीं तो कुछ तो बदला है! दस बिगाड़ने वाले हो जाएं और एक सुधारने वाला है तो सुधारने वाला बुरा होना स्वाभाविक है!
धामी के शासन में भू कानून व्यवस्था को अब भी भू माफिया अपने हिसाब से चला रहे हैं जबकि सीएम पुष्कर धामी सरकार के कड़े आदेश हैं! प्रशासन लगातर नकेल डाल रहा है! कुमाऊं मण्डल आयुक्त के जनता दरबार में हर दिन भू माफिया खनन माफिया शराब माफिया ड्रग माफिया की दादागिरी के मामले जनता ला रही है और कमिश्नर न्याय प्रदान करते हैं!
सीएम पुष्कर धामी सरकार को कड़क रूप से काम करना होगा और राज्य को जनता के सपनों का राज्य बनाने के लिए रोजगार के लिए सीमांत क्षेत्र में उद्योग जगत को उतारना होगा! फिल्म इंडस्ट्री इस राज्य की मदद कर इस राज्य की प्रतिभा को रोजगार प्रदान कर सकती है!
पहाड़ पर उत्पादित फल फूलों का उपयोग कर पहाड़ों में घर पर रोजगार दिया जा सकता है! सोच सकारात्मक होगी तो परिणाम भी सुखद होंगे। सीएम पुष्कर धामी सरकार को मजबूती के साथ अपने फैसले लेने होंगे चाहे अपने ही टांग क्यों न खींच रहे हैं!
सच की लाठी में बहुत दम होती है धामी सरकार पूरे पांच साल चलेगी ये जनादेश मिलता दिख रहा है! अब तक धामी ने किसी के फटे पजामे जैसी कोई ऐसी बयानबाजी नहीं की है जिससे कोई बीज अंकुरित हुआ हो इसलिए धामी सरकार पंडित नारायण दत्त तिवारी के बाद दूसरी सरकार होगी जिसका मुख्यमंत्री एक ही रहा पूरे पांच साल!
महिला शक्ति को न्याय मिले और महिला अधिकारियों को सरकार सम्मान दे उनको कोई अधिकारी टार्चर न करे तो महिला अधिकारी सभी माफिया पर नकेल कसने को तैयार बैठे हैं! तेज तर्रार महिला अधिकारी हैं लेकिन उनको अधिकारियों के डरावने आदेशों का भय लगता प्रतीत होता है!
राज्य का स्थापना दिवस मनाया गया है दिल्ली में उत्तराखंड का भवन बनाया गया है पुष्कर धामी सरकार रोजगार को मौलिक अधिकार घोषित करे के निवासियों को वरदान बनकर दिखाएगी इसी उम्मीद के साथ लाखों लाख लोग अपने सपने हर रोज संजोते हैं पुष्कर धामी सरकार को पांच साल में वह काम करना है जो मोदी सरकार के कार्यकाल में इतिहास बन सके! युवा सोच का लाभ इस राज्य को मिलना चाहिए।
More Stories
डीएम वंदना की पहल 151 दिव्यांगजनों का चिन्हिकरण! पढ़ें जनपद नैनीताल अपडेट…
प्राचीन शिव मंदिर शांतिपुरी में अखंड रामायण 26 से! पढ़ें शांतिपुरी समाचार…
संविधान दिवस पर 25 सामाजिक संगठन होंगे सम्मानित! पढ़ें रामनगर अपडेट…