
केदारनाथ। उप चुनाव में भाजपा प्रत्याशी आशा नौटियाल को विधायक बनाकर भेजें जिससे पीएम नरेंद्र मोदी के सपनों को साकार किया जा सके।
यह बात सीएम पुष्कर धामी ने विभिन्न स्थानों पर जनता को संबोधित करते हुए कही। उन्होंने कहा स्वर्गीय शैला रानी के अधूरे कार्यों को पूरा करने के लिए पार्टी ने आशा नौटियाल को टिकट दिया है और जनता का आशीर्वाद मिलेगा ऐसी उनको उम्मीद है।
उन्होंने कहा पीएम नरेंद्र मोदी केदार बाबा के भक्त हैं इसलिए जनता आशा नौटियाल को विधायक बनाकर भेजेगी जिससे केदार नाथ को सबसे सुन्दर विधानसभा क्षेत्र बनाया जा सके।
सीएम पुष्कर धामी ने कहा वह भाग्यशाली अपने को समझते हैं कि उनको देवभूमि की सेवा करने का अवसर मिला है। उन्होंने जनता से आह्वान किया कि आने वाली 20 तारीख को कमल के सामने वाला बटन दबाकर पीएम नरेंद्र मोदी के हाथों को मजबूत करें।















More Stories
*ब्रेकिंग न्यूज*पीएम राहत कोष का एक मात्र अस्पताल (देहरादून) पढ़ें क्या उठी लोकसभा में मांग…
*ब्रेकिंग न्यूज*विभिन्न सरकारी स्कूलों को दी 846.87 लाख रुपए की योजनाओं की सौगात! पढ़ें विधायक डॉक्टर मोहन बिष्ट ने क्या रखी समस्या…
“ब्रेकिंग न्यूज*सीएम कमिश्नर सबको बताया तीन साल में भी नहीं हुआ जल धारा शुरू! पढ़ें भीमताल संवाददाता अपडेट…