Durgami Nayan

Latest Uttarakhand News in Hindi

खनन समिति की बैठक में बाढ़ सुरक्षा को इकनोर करने पर रोष व्यक्त! पढ़ें किसने जताया विरोध… बिंदुखत्ता हलचल…

खबर शेयर करें -

लालकुआं। खनन शुरू करने के लिए खनन समिति ने बैठक की है और खनन प्रारंभ करने की तैयारी कर ली है। इस बैठक में तटबंध बनाने पर कोई विचार न आने पर यहां जनता में कड़ी नाराजगी देखने को मिली है।

यह भी पढ़ें 👉  विधिक जागरुकता शिविर आयोजित! पढ़ें कहां हुआ...

पूर्व विधायक प्रत्याशी कुंदन सिंह मेहता ने कहा है खनन के साथ ही तटबंध निर्माण भी शुरू होना चाहिए जिससे लोगों को बचाया जा सके।

उन्होंने कहा जल्द ही तटबंध निर्माण शुरू किया जाना चाहिए। उन्होंने जिला खनन समिति में बाढ़ सुरक्षा को इकनोर किए जाने पर कड़ी आपत्ति जताते कहा कि यह एन जी टी के नियमों का खुला उल्लंघन है।

यह भी पढ़ें 👉  हमारा शौचालय हमारा सम्मान " थीम " पर 19 से 10 दिसंबर तक होंगे कार्यक्रम! पढ़ें विश्व शौचालय दिवस पर खास अपडेट...

उन्होंने कहा खनन की शर्तों को मानक के अनुसार पूरा किया जाना चाहिए, तटीय क्षेत्र में कहीं एक पेड़ वन निगम ने या ठेकेदार ने रोपित नहीं किया जबकि हर साल तटबंध निर्माण कार्यों और पेड़ लगाने का नियम होना चाहिए।

इधर विधायक डा मोहन बिष्ट ने कहा है इस बार दीवार नुमा तटबंध बनाने की प्रक्रिया गतिमान है।

Ad
Ad
Ad
Ad