
नैनीताल। उत्तराखंड सरकार की पहल और उत्तराखण्ड राज्य विधिक प्राधिकरण नैनीताल के दिशा निर्देशानुसार , एवं जिला न्यायाधीश अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सुबीर कुमार के मार्गदर्शन मे ,सचिव ,जिला विधिक सेवा प्राधिकरण नैनीताल बीनू गुलयानी द्वारा श्रमजीवी संस्था हरीनगर तल्लीताल नैनीताल मे विधिक जगरूकता शिविर का आयोजन किया गया।
जिसमे महिलओ को उनके अधिकारो के प्रति जागरुक किया गया उपरोक्त शिविर में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के कार्यकलाप, सरकारी योजनाएं, वरिष्ठ नागरिकों को कानूनी सेवा योजना 2016, साइबर अपराध जैसे ए आई टूल, लिंक,ओ टी पी से हो रहे अपराधों की जानकारी व सतर्कता, निःशुल्क विधिक सहायता, लीगल एड क्लिनिक, स्थाई लोक अदालत , मासिक लोक अदालत , राष्ट्रीय लोग अदालत,नालसा हेल्पलाइन नंबर 15100, हेल्पलाइन पोर्टल आदि विषयों पर जागरूक किया! जिसमें रिटेनर अधिवक्ता श्रीमती तारा आर्य उपस्थित रहे।





More Stories
* ब्रेकिंग न्यूज * बिखौती मेला संपन्न! पढ़ें द्वाराहाट संवाददाता की अपडेट (वीडीओ ) …
*ब्रेकिंग न्यूज* प्रतिदिन होगा 250 टैक्सी का सत्यापन! पढ़ें क्या है फरमान…
*ब्रेकिंग न्यूज* कटघरिया और ऊंचापुल में गर्जी जे सी बी! पढ़ें हल्द्वानी अपडेट…(vdo)