देहरादून। लालकुआँ विधानसभा के विधायक डॉ मोहन बिष्ट ने देहरादून मै गौला और नंधौर नदियों में शीघ्र खनन शुरू करने,बिंदुखत्ता को राजस्व गांव बनाने की अधिसूचना जारी करने,गोरा पड़ाव गौला गेट मार्ग और देवरामपुर गौला गेट मार्ग का निर्माण करने सहित लालकुआं विधानसभा की अन्य मांगों को लेकर मुख्यमंत्री को ज्ञापन दिया है।
चुनाव आचार संहिता लगने से पूर्व मुख्यमंत्री पुष्कर धामी से बिंदुखत्ता को राजस्व गांव बनाने की मांग करते हुए विधायक डा मोहन बिष्ट ने कहा कि वह जनता से वादा कर चुके हैं कि सीएम पुष्कर धामी सरकार जल्द ही बिंदुखत्ता की जनता को राजस्व गांव का तोहफा देने जा रही है।
इधर लालकुआं में विधायक के सहयोगी सोनू पाण्डेय ने कहा है कि जल्द ही विधायक डा मोहन बिष्ट के प्रयास रंग लाएंगे और जनता के सपने साकार होंगे।
More Stories
बागजाला में किसान महासभा की पंचायत 24 को! पढ़ें जारी विज्ञप्ति में क्या लगाए हैं आरोप…
*छात्राओं* ने बताया बूचड़खाना, सुनसान जगह जैसे स्नोव्यू , तप्पड़, हरीनगर में लड़के नशा कर पीछा करते हैं! नैनीताल के मॉल रोड वाले पार्क्स में अक्सर नशे में लड़के बैठे रहते हैं जो छेड़खानी करते हैं! पढ़ें डीएम वंदना की पहल नैनीताल की छात्राओं की पीड़ा…मूल में नशा…
डीएम वंदना की पहल 151 दिव्यांगजनों का चिन्हिकरण! पढ़ें जनपद नैनीताल अपडेट…