
देहरादून। लालकुआँ विधानसभा के विधायक डॉ मोहन बिष्ट ने देहरादून मै गौला और नंधौर नदियों में शीघ्र खनन शुरू करने,बिंदुखत्ता को राजस्व गांव बनाने की अधिसूचना जारी करने,गोरा पड़ाव गौला गेट मार्ग और देवरामपुर गौला गेट मार्ग का निर्माण करने सहित लालकुआं विधानसभा की अन्य मांगों को लेकर मुख्यमंत्री को ज्ञापन दिया है।
चुनाव आचार संहिता लगने से पूर्व मुख्यमंत्री पुष्कर धामी से बिंदुखत्ता को राजस्व गांव बनाने की मांग करते हुए विधायक डा मोहन बिष्ट ने कहा कि वह जनता से वादा कर चुके हैं कि सीएम पुष्कर धामी सरकार जल्द ही बिंदुखत्ता की जनता को राजस्व गांव का तोहफा देने जा रही है।
इधर लालकुआं में विधायक के सहयोगी सोनू पाण्डेय ने कहा है कि जल्द ही विधायक डा मोहन बिष्ट के प्रयास रंग लाएंगे और जनता के सपने साकार होंगे।
















More Stories
*ब्रेकिंग न्यूज* बैठक स्थल में सांसद को मिली शराब की बोतल, सिगरेट और भी बहुत कुछ! पढ़ें हाल = ए सरकारी गेस्ट हाउस…
* ब्रेकिंग न्यूज * जल जीवन मिशन में भारी भ्रष्टाचार! पूर्व केंद्रीय मंत्री और सांसद अजय भट्ट ने लिखा कमिश्नर को पत्र और दिए जांच कर कार्यवाही के निर्देश! पढ़ें भ्रष्टाचार पर अजय भट्ट का प्रहार..
* ब्रेकिंग न्यूज * वनाधिकार समितियों का हुआ एक दिवसीय सम्मेलन! पढ़ें क्या दी चेतावनी…