
भीमताल। सीएम पुष्कर धामी सरकार की ड्रीम पहल उत्तराखंड आवास योजना से वंचित ना रहे कोई भी ग्रामीण यह बात आज डॉo हरीश सिंह बिष्ट भीमताल ब्लॉक प्रमुख ने कही। ब्लॉक प्रमुख डाo हरीश सिंह बिष्ट ने प्रधानमंत्री आवास के लाभार्थियों लता जोशी, राधा पलड़िया, गीता पलड़िया, प्रेमा दानी, ज्योती नयाल सहित अन्य ग्रामीणों को चाबी वितरित की । उन्होंने कहा अब ग्रामीणों को परेशानियों का सामना नहीं करना पड़ेगा आवास निर्माण छत के नीचे जीवन यापन करेंगे। उन्होंने कहा सरकार जनता के अनुरूप योजना बना रही है।
लाभार्थियों को प्रमुख ने कहा जो भी ग्रामीण पात्रता की श्रेणी में आते है आवास हीन हे पोर्टल खुलते ही अपना नाम नाम अपलोड करा ले।
ताकि पात्र परिवार को योजना का लाभ मिल सके। साथ ही आवासों में मौन बक्शा बनाने की अपील की ताकि ग्रामीण अपनी आर्थिकी भी मजबूत कर सके।
इस दौरान प्रधान लता पलड़िया, हेमा आर्य, कमल गोस्वामी, बीडीओ महेश्वर अधिकारी, ग्राम विकास अधिकारी मोहन राम आर्य, ग्राम पंचायत अधिकारी सहित अन्य ग्रामीण मौजूद रहे।
















More Stories
* ब्रेकिंग न्यूज * सीएम पुष्कर धामी ने अधिकारियों के कसे पेच! पढ़ें दोनों मंडल आयुक्तों को क्या दिए निर्देश…
* ब्रेकिंग न्यूज * हाथ से ही उखड़ने लगी सड़क! पढ़ें पूर्व विधानसभा अध्यक्ष गोविंद सिंह कुंजवाल से क्या बोले लोग…
ब्रेकिंग न्यूज: नगला में ट्रांसपोर्टर ने ग्रामीण को पीटा! मामला चर्चा में… (वीडियो)