देहरादून। निकाय चुनावों की तैयारी होने लगी है इसके लिए भाजपा कर कमेटी की बैठक सम्पन्न हो गई है।केदारनाथ उप चुनाव में भाजपा प्रत्याशी आशा नौटियाल की जीत से सीएम पुष्कर धामी सरकार को बड़ी राहत मानो मिली है।अब निकाय चुनाव को फतह करने के लिए खींचतान शुरू हो गई है। किसे कहां से टिकट मिलेगा और किसको बगावत करनी पड़ेगी ये सब टिकट बंटवारे के बाद ही साफ हो सकेगा!निकाय चुनाव में आरक्षित सीटों पर चिंतन चल रहा है और राजनीतिक समीकरण भी देखे जा रहे हैं!भाजपा की कोशिश है कि निकाय चुनावों में भी भाजपा का ही परचम लहराना चाहिए।कांग्रेस नेता भी निकाय चुनावों को लेकर टिकट के लिए दौड़ लगा रहे हैं लेकिन कांग्रेस भाजपा से पहले पत्ते खोलने के मूड में नहीं दिख रही है।निर्दलीय प्रत्याशी भी अपनी तैयारी में जुटे हुए हैं।निकाय चुनाव दिसंबर में करते हैं या जनवरी में अभी चुनाव आयोग तय नहीं कर सका है!इसके बाद पंचायत चुनावों को लेकर भी तैयारी करनी हैं।सरकार भी चाह रही है कि चुनाव जल्द निपटा लिया जाए, अब देखना शेष यह है कि किस सीट को आरक्षित किया जाता है और किसे सामान्य!राज्य में निकाय चुनावों को लेकर जन संपर्क अभियान शुरू हो गया है।
More Stories
एक बिल्डर की ओर से केएमवीएन का गेट भी नहीं लगने दिया जा रहा!15 से अधिक पार्क को अवैध तरीकों से बेचा जा चुका है! कमिश्नर को मिली और भी कई खामियां! पढ़ें हाल ए भीमताल…
36 वाहनों के चालान!किए 11 वाहन सीज! पढ़ें हल्द्वानी अपडेट…
ओझा आप में! फरवरी में इस बार दिल्ली में चलेगी राजनीतिक लू! पढ़ें सम्पादक की अपनी बात…