देहरादून। निकाय चुनावों की तैयारी होने लगी है इसके लिए भाजपा कर कमेटी की बैठक सम्पन्न हो गई है।केदारनाथ उप चुनाव में भाजपा प्रत्याशी आशा नौटियाल की जीत से सीएम पुष्कर धामी सरकार को बड़ी राहत मानो मिली है।अब निकाय चुनाव को फतह करने के लिए खींचतान शुरू हो गई है। किसे कहां से टिकट मिलेगा और किसको बगावत करनी पड़ेगी ये सब टिकट बंटवारे के बाद ही साफ हो सकेगा!निकाय चुनाव में आरक्षित सीटों पर चिंतन चल रहा है और राजनीतिक समीकरण भी देखे जा रहे हैं!भाजपा की कोशिश है कि निकाय चुनावों में भी भाजपा का ही परचम लहराना चाहिए।कांग्रेस नेता भी निकाय चुनावों को लेकर टिकट के लिए दौड़ लगा रहे हैं लेकिन कांग्रेस भाजपा से पहले पत्ते खोलने के मूड में नहीं दिख रही है।निर्दलीय प्रत्याशी भी अपनी तैयारी में जुटे हुए हैं।निकाय चुनाव दिसंबर में करते हैं या जनवरी में अभी चुनाव आयोग तय नहीं कर सका है!इसके बाद पंचायत चुनावों को लेकर भी तैयारी करनी हैं।सरकार भी चाह रही है कि चुनाव जल्द निपटा लिया जाए, अब देखना शेष यह है कि किस सीट को आरक्षित किया जाता है और किसे सामान्य!राज्य में निकाय चुनावों को लेकर जन संपर्क अभियान शुरू हो गया है।





More Stories
* ब्रेकिंग न्यूज * सीएम पुष्कर धामी ने अधिकारियों के कसे पेच! पढ़ें दोनों मंडल आयुक्तों को क्या दिए निर्देश…
* ब्रेकिंग न्यूज * हाथ से ही उखड़ने लगी सड़क! पढ़ें पूर्व विधानसभा अध्यक्ष गोविंद सिंह कुंजवाल से क्या बोले लोग…
ब्रेकिंग न्यूज: नगला में ट्रांसपोर्टर ने ग्रामीण को पीटा! मामला चर्चा में… (वीडियो)