बिंदुखत्ता। गत 28 नवंबर को अपने घर तिवारीनगर से टाटा मोटर्स सिडकुल में सिक्योरिटी सुपरवाइजर नरेंद्र सिंह खाती के घर आने की उम्मीद को उस वक्त विराम लग गया जब आरोपी की निशानदेही पर पुलिस ने नरेंद्र का शव झाड़ियों से बरामद किया।
बताते चलें मृतक नरेंद्र पुत्र प्रयाग दत्त बेहद शरीफ था उसका कभी किसी से विवाद भी नहीं हुआ जिससे पूरे तिवारी नगर में शोक व्यक्त किया जा रहा है मृतक 42 साल का था जो स्कूटी से जाता था और रोज ड्यूटी से घर आता था लेकिन 28 नवंबर नरेंद्र के लिए अंतिम विदाई वाला दिन साबित हुआ।
मृतक के परिवार में कोहराम मचा है पुलिस ने हत्यारे पकड़े हैं लूटपाट का मामला प्रथम कारण माना जा रहा है पुलिस तह तक जाने का प्रयास कर रही है।
More Stories
जमरानी बांध परियोजना का डीएम वंदना ने किया धरातलीय निरीक्षण और सुनी जन समस्या! पढ़ें किसे दिए निर्देश…
एक बिल्डर की ओर से केएमवीएन का गेट भी नहीं लगने दिया जा रहा!15 से अधिक पार्क को अवैध तरीकों से बेचा जा चुका है! कमिश्नर को मिली और भी कई खामियां! पढ़ें हाल ए भीमताल…
36 वाहनों के चालान!किए 11 वाहन सीज! पढ़ें हल्द्वानी अपडेट…