भीमताल। परियोजना निदेशक जिला ग्राम्य विकास अभिकरण नैनीताल चंदा फर्त्याल ने 25 दिसम्बर 2024 से 3 जनवरी 2025 तक एमबी इंटर कॉलेज हल्द्वानी में आयोजित दस दिवसीय राष्ट्रीय स्तरीय सरस मेले में आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों की जानकारी दी।बताया कि 10 दिवसीय कार्यक्रम में विभिन्न राज्यों के स्टाल, विरासत प्रदर्शनी, विभिन्न संस्कृति पर आधारित कार्यक्रम को आयोजन।
बताया कि मेले में 11 बजे से 2 बजे तक क्रेता-विक्रेता बैठक, विभिन्न विभागों की गोष्ठी का आयोजन और 2 से 5 बजे तक विद्यालय स्तरीय विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा, जबकि शाम को 5 बजे से संस्कृतिक दलों द्वारा छोलिया नृत्य, झोड़ा चाचड़ी, कुमाउनी- गढ़वाली संस्कृति पर आधारित कार्यक्रम, स्टेज शो, स्टार नाईट, कॉमेडी शो, कॉफ़ी संग चर्चा, शगुन आख़र प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। साथ ही मेले में लोग पहाड़ी व्यंजन, क्रिसमस नाईट और 31 फर्स्ट नाईट का लुत्फ़ उठा सकते हैं।





More Stories
* ब्रेकिंग न्यूज * हाथ से ही उखड़ने लगी सड़क! पढ़ें पूर्व विधानसभा अध्यक्ष गोविंद सिंह कुंजवाल से क्या बोले लोग…
ब्रेकिंग न्यूज: नगला में ट्रांसपोर्टर ने ग्रामीण को पीटा! मामला चर्चा में… (वीडियो)
* ब्रेकिंग न्यूज * रणजीत रावत पर स्मार्ट मीटर के विरोध का मामला दर्ज! पढ़ें पूरा मामला…