
लालकुआँ। हल्दूचौड़ पुलिस चौकी प्रभारी गौरव जोशी और एस ओ जी की टीम ने मिलकर हल्द्वानी के तस्कर शोएब की १२२ ग्राम से भी अधिक स्मैक पकड़ी है! इसे किच्छा से एक चंद पैसों के लिए किच्छा से स्मैक खरीदकर हल्द्वानी पहुंचाने जा रहा था।
सूत्र बताते हैं कि हल्द्वानी से यह स्मैक पहाड़ के दुर्गम क्षेत्र तक पहुंचाने के लिए चार पहिया वाहनों का सहारा लिया जाता है! पुलिस ने किच्छा निवासी युवक को दबोचकर असली तस्कर तक पहुंचने की कोशिश प्रारंभ कर दी है। एस एस पी ने पुलिस टीम और एस ओ जी टीम का संयुक्त रूप से २५०० रुपए का नगद इनाम दिया है।
















More Stories
* ब्रेकिंग न्यूज * हटाया गया अतिक्रमण! जब्त किया सामान! पढ़ें हल्द्वानी अपडेट…
* ब्रेकिंग न्यूज * वनाधिकार समिति की बैठक 20 को होगी! पढ़ें बिंदुखत्ता अपडेट…
* ब्रेकिंग न्यूज * उप जिलाधिकारी ने लिया यातायात व्यवस्था का जायजा! पढ़ें नैनीताल जनपद अपडेट…