लालकुआं। इस शहर को राष्ट्रीय राजमार्ग से बचाने के लिए बनने वाला बाईपास रोड अब तक कागजी घोड़ों तक सीमित है जबकि राष्ट्रीय राजमार्ग का कार्य तेजी से चल रहा है।
लालकुआं में जहां रेलवे का बड़ा स्टेशन बनना प्रस्तावित है वहीं गौला रोड पर रेलवे फाटक के जाम ने बिंदुखत्ता लालकुआं के जीवन की रफ्तार ही रोक रखी है फिर भी आज तक इसका समाधान नहीं हुआ।
सांसद अजय भट्ट ने ओवरब्रिज का आश्वासन दिया था लोगों को उम्मीद है रेलवे फाटक के जाम से मुक्ति दिलाने के लिए रेलवे विभाग ओर जन प्रतिनिधि रास्ता निकलेंगे।
एक लाख से अधिक लोगों को रेलवे फाटक के जाम से हर दिन अपना कीमती समय बर्बाद करना पड़ता है कई मरीज इसके चलते अपनी जान गंवा चुके हैं।
बिंदुखत्ता की जनता लंबे समय से रेलवे फाटक के जाम से मुक्ति पाने के लिए चिल्ला रही है लेकिन आज तक रेल विभाग और जन प्रतिनिधियों ने इस आवाज को अनसुना ही किया है जो चिंता और दुख का विषय है।
More Stories
बस दुर्घटना के घायलों से मिल भावुक हुए सीएम पुष्कर धामी! पढ़ें हल्द्वानी अपडेट…
दानू इण्टर कालेज का वार्षिकोत्सव समारोह 28 को! पढ़ें किसे बनाया मुख्य अतिथि…
सीएम पुष्कर धामी ने भीमताल बस दुर्घटना पर गहरा शोक जताया! मृतक के परिवार को दस लाख की घोषणा… घायल को तीन लाख सहायता प्रदान