बिंदुखत्ता। जिला स्तर पर गौशाला का धरातल पर जाकर निरीक्षण करने को टीम गठित की गई है जिसमें पशु चिकित्सक, जिला पंचायत, राजस्व विभाग सहित पांच विभागों की संयुक्त टीम बनी है है जो जनपद की सभी गौशाला में जाकर निरीक्षण करेगी और पशु की स्थिति देखेगी।
इसी अभियान के तहत आज बिंदुखत्ता शिव पूरी में संचालित गौशाला का निरीक्षण किया गया। इसमें घोर अनियमितता मिली। भूसा स्टोर में भूसा नहीं था सिर्फ चार पांच गट्ठर पुआल के सहारे 45 जानवर यहां पल रहे हैं ।
संचालक से जब पूछा गया तो वह कोई संतोष जनक उत्तर नहीं मिला उलटा कई बहाने बनाने लगे। पशु भूख से चिल्ला रहे थे यह टीम ने स्वयं अपनी आंखों से देखा। लोगों का आरोप है कि संचालक तीन हजार हर पशु पालक से लेते हैं इसके बावजूद इनके लिए चारे की उचित व्यवस्था नहीं होती।
जांच टीम में जिला पशु चिकित्सा अधिकारी, लालकुआं तहसील, जिला पंचायत सहित पांच विभागों के अधिकारियों ने गौशाला का स्थलीय निरीक्षण किया और कई कमी पाई और संचालक से तत्काल पशु चारा गोदाम में रखने की हिदायत दी।
जांच को आई टीम से लोगों ने कहा हर गौशाला में जाकर निरीक्षण किया जाए जिससे पशुओं की हालत का पता चल सके।
More Stories
बिंदुखत्ता:- कांग्रेस की जनजागृति यात्रा में सरकार की हुई घोर आलोचना, शहीद मोहन नाथ गोस्वामी के नाम पर स्टेडियम न बनने से परिजनों में आक्रोश…
शहीद मोहन नाथ गोस्वामी स्टेडियम बनाने के लिए शहीद की पत्नी *भावना गोस्वामी* उतरी मैदान में! पढ़ें : किसने समर्थन में निकाली पदयात्रा…कांग्रेस वाले कब देंगे ज्ञापन…
खेलते समय बच्चा गिरा आग में एक हाथ झुलसा! सहयोग की अपील…