Durgami Nayan

Latest Uttarakhand News in Hindi

चार गट्ठे पुआल 45 जानवर! जानवरों के लिए चारा तक नहीं! हाल ए गौशाला शिवपुरी बिंदुखत्ता! पढ़ें खास अपडेट…

खबर शेयर करें -

बिंदुखत्ता। जिला स्तर पर गौशाला का धरातल पर जाकर निरीक्षण करने को टीम गठित की गई है जिसमें पशु चिकित्सक, जिला पंचायत, राजस्व विभाग सहित पांच विभागों की संयुक्त टीम बनी है है जो जनपद की सभी गौशाला में जाकर निरीक्षण करेगी और पशु की स्थिति देखेगी।

यह भी पढ़ें 👉  19 वां दीक्षांत समारोह आयोजित! पढ़ें नैनीताल की सबसे बड़ी खबर...

इसी अभियान के तहत आज बिंदुखत्ता शिव पूरी में संचालित गौशाला का निरीक्षण किया गया। इसमें घोर अनियमितता मिली। भूसा स्टोर में भूसा नहीं था सिर्फ चार पांच गट्ठर पुआल के सहारे 45 जानवर यहां पल रहे हैं ।

संचालक से जब पूछा गया तो वह कोई संतोष जनक उत्तर नहीं मिला उलटा कई बहाने बनाने लगे। पशु भूख से चिल्ला रहे थे यह टीम ने स्वयं अपनी आंखों से देखा। लोगों का आरोप है कि संचालक तीन हजार हर पशु पालक से लेते हैं इसके बावजूद इनके लिए चारे की उचित व्यवस्था नहीं होती।

यह भी पढ़ें 👉  विजय दिवस पर शहीदों की वीरांगनाओं और युद्ध में शामिल रहे सैनिकों को किया सम्मानित! पढ़ें विजय दिवस अपडेट...

जांच टीम में जिला पशु चिकित्सा अधिकारी, लालकुआं तहसील, जिला पंचायत सहित पांच विभागों के अधिकारियों ने गौशाला का स्थलीय निरीक्षण किया और कई कमी पाई और संचालक से तत्काल पशु चारा गोदाम में रखने की हिदायत दी।

जांच को आई टीम से लोगों ने कहा हर गौशाला में जाकर निरीक्षण किया जाए जिससे पशुओं की हालत का पता चल सके।

Ad
Ad
Ad
Ad