लालकुआं। इस बार ओबीसी महिला आरक्षित होने से नगर पंचायत चुनाव में भाजपा प्रत्याशी राजलक्ष्मी पंडित को टिकट मिला तो जीत हासिल कर सकती है भाजपा! आज यहां भाजपा प्रत्याशी को लेकर बैठक में कई नाम चर्चा में आए लेकिन राजलक्ष्मी पंडित के नाम पर अधिकांश समर्थन देखने को मिला!
पूर्व सभासद और बेहद मिलनसार राजलक्ष्मी पंडित के पति प्रेमनाथ पंडित भी समाज से जुड़े रहते हैं इसका लाभ भी उनको प्रत्याशी बनने पर मिल सकता है! पार्टी किसे टिकट देगी ये उसका आंतरिक मामला है लेकिन राजलक्ष्मी पंडित की लाटरी निकल गई ऐसा लगने लगा है।
More Stories
निकाय निर्वाचन से जुडे सभी कर्मचारी तटस्थ होकर कार्य करें और कार्याेें का दायित्व पूर्वक निर्वहन करना सुनिश्चित करें! 573 पोलिंग अधिकारियों को दिया प्रशिक्षण! पढ़ें : निकाय चुनाव की अपडेट *दूरगामी नयन* के साथ
मतदान कार्मिकों का द्वितीय रेण्डमाईजेशन साफ्टवेयर! पढ़ें किसे 9 जनवरी को बुलाया…
डा. अस्मिता मिश्रा का प्रचार हुआ तेज! पढ़ें क्या बोले रामबाबू मिश्रा…