नैनीताल। उत्तराखंड राज्य में होने जा रहे 38 वें राष्ट्रीय खेलों के आयोजन के अंतर्गत नैनीताल, हल्द्वानी में आयोजित विभिन्न खेलों को भव्य एवं सफलता पूर्वक सम्पन्न कराए जाने हेतु जिलाधिकारी वंदना द्वारा जिले में अधिकारियों की तैनाती आदेश जारी करते हुए उन्हें दाईत्व सौपे गए हैं।
खेलों के आयोजन के साथ ही समापन के अवसर पर खिलाड़ियों के साथ ही विशिष्ट, अति-विशिष्ट महानुभावों आदि व्यक्तियों हेतु गरिमानुरूप व्यवस्था सुरक्षा आदि व्यवस्था हेतु अधिकारियों/विभागों को दायित्व सौंपे गये हैं।
इस संबंध में जानकारी देते हुए जिलाधिकारी ने अवगत कराया कि-नगर आयुक्त, नगर निगम हल्द्वानी को सम्पूर्ण नगर अन्तर्गत स्वच्छता व्यवस्था बनाए जाने, इसी प्रकार ग्रीमीण क्षेत्रान्तर्गत सफाई स्वच्छता व्यवस्था हेतु अपर मुख्य अधिकारी, जिला पंचायत, नैनीताल को जिम्मेदारी देते हुए उन्हें नगरीय एवं ग्रामीण क्षेत्रों,आयोजन स्थलों सफाई व्यवस्था कराए जाने की जिम्मेदारी देते हुए आदेश जारी किए हैं उन्होंने इस कार्य में नगर निगम को भी वांछित सहयोग प्रदान करने हेतु एएमए को निर्देश दिए हैं। इसके अतिरिक्त एएमए को ट्रंचिंग ग्राउण्ड की समय पर सफाई और यथावश्यक मार्किंग करवाए जाने की भी जिम्मेदारी दी है।
आयोजन के दौरान आवश्यक चिकित्सा व्यवस्था हेतु मुख्य चिकित्साधिकारी को सभी आयोजन स्थलों पर 24 घंटे एम्बुलैंस चिकित्सकीय दलों की निरन्तर तैनाती सुनिश्चित करने, निजी चिकित्सालयों से भी समन्वय करते हुए आकस्मिक परिस्थितियों में उपचार इत्यादि का प्रबन्धन की व्यवस्था भी सुनिश्चित करने की जिम्मेदारी देते हुए निर्देश दिए हैं।
जिलाधिकारी ने उपनिदेशक खेल को आवश्यक जिम्मेदारी देते हुए उन्हें निर्देश दिये हैं कि वह सभी विभागों के साथ समन्वय करते हुए आयोजन हेतु समस्त व्यवस्थाएं सुनिश्चित करेंगे, आयोजन स्थलों में खेल विभाग का नियंत्रण कक्ष 24 घंटे संचालित करना सुनिश्चित करेंगे। समस्त सम्बन्धित विभागों को आयोजन की अद्यावधिक सूचनाओं से अवगत कराएंगे।
उन्होंने कहा आयोजन में प्रतिभाग करने वाले खिलाडियों,अतिथियों एवं विशिष्ट अभ्यागतों की सूची को अद्यावधिक तैयार करेंगे एंव जिला पर्यटन विकास अधिकारी को उपल्बध कराना भी सुनिश्चित करेंगे। आयोजन के दौरान मंचासीन होने वाले महानुभावों की गरिमानुरूप डेस्क प्लान खेल विभाग के उच्चाधिकारियों से समन्वय करते हुए तैयार करेंगे।
जिलाधिकारी ने क्षेत्रीय प्रबन्धक, उत्तराखण्ड परिवहन निगम, हल्द्वानी को आयोजन के दौरान आवश्यक दाईत्व देते हुए उन्हें निर्देश दिये हैं कि खिलाड़ियों के लिए बस स्टेशन, हल्द्वानी में पर्याप्त बसों की उपलब्धता सुनिश्चित करेंगे।
तथा बसों में स्वच्छता व्यवस्था एवं बसों के व्यवस्थित संचालन का प्रबन्ध करेंगे। अतिरिक्त बसों की भी उपलब्धता सुनिश्चित करेंगे एवं बस स्टेशन में स्वच्छता सुनिश्चित करेंगे। इस अवधि में 24 घंटे बस स्टेशन में समक्ष अधिकारी की तैनानी करना सुनिश्चित करेंगे।
सम्भागीय परिवहन अधिकारी प्रवर्तन हल्द्वानी को सुगमता आवागमन हेतु नगर के मुख्य मार्ग एवं प्रयुक्त होने वाले मार्गो को सेक्टरों में विभाजित करते हुए निर्देश जारी किए हैं कि वह यह सुनिश्चित करेंगे कि मार्ग में कोई भी वाहन अवैध रूप से पार्क न हो एवं यातायात अवरोध/प्रभावित करने वालों के विरूद्ध कार्यवाही सुनिश्चित करेंगे। सभी सेक्टरों में 24 घंटे अधिकारियों की तैनाती करेंगे।
जिलाधिकारी ने उन्हें यह भी निर्देश दिये है कि वह स्वंय अपनी टीम के साथ काठगोदाम हल्द्वानी मुख्य मार्ग तीनपानी तक, तीनपानी से गौलापार तक, गौलापार से नरीमन चौराहे तक निरन्तर निरीक्षण करते हुए यह सुनिश्चित करेंगे कि कोई भी वाहन नो पार्किंग क्षेत्र में एवं सड़क के किनारें पार्क न हो।
अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत नैनीताल को निर्देश जारी करते हुए सभी आयोजन स्थलों के आसपास पर्याप्त स्वच्छता व्यवस्था कराने तथा आयोजन स्थलों एवं प्रयुक्त होने वाले मार्ग (ग्रामीण क्षेत्र) में अभी से आयोजन समाप्ति तक पर्याप्त स्वच्छता कार्मिकों की तैनाती कर सफाई व्यवस्था सुनिश्चित करेंगे, साथ ही आयोजन समाप्ति तक नियमित रूप से स्वच्छता व्यवस्था की भी मॉनिटरिंग सुनिश्चित करेंगे।
महाप्रबन्धक, जिला उद्योग केन्द्र, हल्द्वानी को जिम्मेदारी देते हुए बस स्टेशन, रेलवे स्टेशन, स्टेडियमों, खिलाड़ियों एवम् अतिथियों के प्रवास स्थलों में उत्तराखण्ड की कला/हस्तकला को प्रदर्शित करने वाले उत्पादों की प्रदर्शनी विभिन्न स्वयं सहायता समूहों के माध्यम से करवाया जाना सुनिश्चित करेंगे।
परियोजना प्रबन्धक एन.एच.ए.आई.रूद्रपुर कों रूद्रपुर-पन्तनगर तीनपानी-गौलापार-सर्किट हाउस-नरीमन चौराहा तक राजमार्ग समतल एवम् यातायात हेतु सुगम करते हुए रोड फर्निशिंग तथा साईनेजेज स्थापित किया जाना सुनिश्चित करेंगे। साथ ही उन्हें उक्त मार्ग के ब्रिज का कार्य शीघ्र पूर्ण व फर्निशिंग करने के भी निर्देश दिए हैं।
अधिशासी अभियंता, निखं. लोनिवि हल्द्वानी को हल्द्वानी अन्तर्गत सभी मोटर मार्गों को गड्ढामुक्त करते हुए मार्किंग किया जाने के निर्देश दिए हैं। साथ ही खिलाड़ियों, अतिथियों एवम् विशिष्ट अभ्यागतों हेतु प्रयुक्त होने वाले मार्गों (अपने क्षेत्रान्तर्गत) में फर्निशिंग एवम् सौन्दर्याकरण कार्य भी समय पर करेंगे।
नैनीताल हल्द्वानी मार्ग में तीनपानी से मंगल पड़ाव तक मार्ग सुधारीकरण का कार्य भी सुनिश्चित करेंगे। मंगल पड़ाव से रोडवेज बस स्टेशन के मध्य मार्ग में, जो कार्य लोक निर्माण विभाग द्वारा किया जा रहा है, वह आयोजन से पूर्व सुनिश्चित करने के भी निर्देश दिए हैं ।
अधिशासी अभियन्ता, रा.रा.खं.हल्द्वानी को खिलाड़ियों, अतिथियों एवम् विशिष्ट अभ्यागतों हेतु प्रयुक्त होने वाले सभी मार्गों (अपने क्षेत्रान्तर्गत) में फर्निशिंग एवम् सौन्दर्याकरण करने का दाईत्व दिया गया है।
जिलाधिकारी ने अधिशासी अभियन्ता, जल संस्थान, हल्द्वानी को राष्ट्रीय खेलों के दौरान आयोजन व प्रवास स्थलों में निर्बाध रूप से स्वच्छ पेयजल की व्यवस्था सुनिश्चित कराए जाने के अतिरिक्त पेयजल की वैकल्पिक व्यवस्था भी सुनिश्चित करने की जिम्मेदारी दी है।
इसके अतिरिक्त उन्हें फॉयर हाइड्रेन्ट्स की चैकिंग करवाते हुए उनमें पानी की पर्याप्त उपलब्धता रखे रहने के अतिरिक्त अन्तर्राष्ट्रीय स्टेडियम, गौलापार एवम् मिनी स्टेडियम, हल्द्वानी में सीवर लाईन इत्यादि की व्यवस्थाएं सुचारू रहे, इस हेतु सभी कार्य यथासमय सुनिश्चित करने व आयोजन के दौरान आयोजन स्थलों में 24 × 7 सक्षम अधिकारी की तैनाती सुनिश्चित करवाने के भी निर्देश जारी किए हैं।
अधिशासी अभियन्ता, विद्युत (नगरीय / ग्रामीण), हल्द्वानी को निर्देशित किया है कि वह राष्ट्रीय खेलों के आयोजन के दौरान सभी आयोजन व प्रवास स्थलों में निर्बाध विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित कराएंगे।
अनिवार्य रूप से वैकल्पिक विद्युत आपूर्ति का विकल्प भी सुनिश्चित करेंगे। विद्युत निरीक्षक के माध्यम से आयोजन स्थलों में विद्युत सुरक्षा की जाँच भी सुनिश्चित कराएंगे।आयोजन के दौरान आयोजन स्थलों में 24 × 7 सक्षम अधिकारी की भी तैनाती करवाया जाना सुनिश्चित करेंगे।
इसी प्रकार रेलवे विभाग, हल्द्वानी को रेलवे स्टेशन एवम् परिसर, काठगोदाम व हल्द्वानी में पर्याप्त स्वच्छता व्यवस्था सुनिश्चित कराए जाने, रेलवे स्टेशनों में आगन्तुकों की सुविधा एवम् सुरक्षा के लिए पर्याप्त रेलवे सुरक्षा कार्मिकों एवम् नोडल अधिकारी की तैनाती कराए जाने के निर्देश दिए हैं।
इसी प्रकार जिला विकास अधिकारी, नैनीताल को विभिन्न प्रदेशों से प्रतिभाग करने वाले खिलाड़ियों एवम् अतिथियों के लिए प्रदेशवार सम्पर्क अधिकारियों की तैनाती ग्राम्य विकास विभाग से कराए जाने की जिम्मेदारी दी है।
जिला पर्यटन विकास अधिकारी को विभिन्न दाईत्व सौपते हुए क्रीड़ा विभाग से समन्वय करते हुए सम्पर्क अधिकारियों का पर्यवेक्षण एवम् वांछित निर्देशन सुनिश्चित करने के अतिरिक्त खिलाड़ियों एवम् अतिथियों के लिए स्वागत व्यवस्था सुनिश्चित कराने, खिलाड़ियों एवम् अतिथियों के प्रवास स्थलों पर होटलों का किराया नियन्त्रण किए जाने की कार्यवाही सुनिश्चित करने, क्रीड़ा विभाग से समन्वय करते हुए खिलाड़ियों की प्रवास व्यवस्था सुनिश्चित करवाए जाने के निर्देश दिए हैं।
प्रभारी मीडिया सेंटर हल्द्वानी को आयोजन एवं आयोजन से पूर्व व्यापक प्रचार-प्रसार हेतु क्रीड़ा विभाग से समन्वय करते हुए वांछित व्यवस्थाएं सुनिश्चित कराने, आयोजन के दौरान मीडिया प्रबन्धन सुनिश्चित करने, इवेंट मैनेजर से सम्पर्क करते हुए प्रचार सामग्री की समयबद्ध उपलब्धता एवम् वांछित स्थानों पर समयबद्ध स्थापित/प्रचारित करवायए जाने के निर्देश दिए हैं।
जिला विकास अधिकारी,नैनीताल एवं जि.पर्यटन विकास अधिकारी,नैनीताल को आयोजन के अन्तर्गत माउन्टेन बाईकिंग प्रतिस्पर्द्धा का आयोजन जो सात ताल क्षेत्र में किया जाना है, इस हेतु उपनिदेशक, खेल से समन्वय करते हुए आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित कराने की भी जिम्मेदारी दी है।
अधिशासी अभियंता, लोनिवि भवाली को आयोजन के अन्तर्गत माउन्टेन बाईकिंग प्रतिस्पर्द्धा का आयोजन जो सात ताल क्षेत्र में किया जाना है, इस हेतु प्रयुक्त होने वाले मार्ग को प्रतिस्पर्द्धा अनुरूप तैयार किया जाना सुनिश्चित करेंगे।
जिलाधिकारी ने उक्त समस्त अधिकारियों को निर्देश दिये है कि राष्ट्रीय खेलों के आयोजन को सफलता पूर्वक सम्पन्न कराए जाने हेतु उन्हें जो भी दाईत्व सौपे गये। हैं,उन्हें यथासमय बिना किसी लापरवाही के संपन्न करने के निर्देश दिए हैं।
More Stories
पांच हजार लीटर अवैध कच्ची शराब का लहन किया नष्ट! पढ़ें डीएम वंदना के निर्देश पर कहां मिली शराब…
38वें राष्ट्रीय खेलों की तैयारियों को लेकर समीक्षा बैठक! पढ़ें खास अपडेट…
मतदान प्रक्रिया को निष्पक्ष एवं स्वतंत्र रूप से सम्पन्न कराने में अपने कार्य दायित्यों का निष्पक्षता के साथ निर्वहन करें! पढ़ें सी डी ओ ने क्या कहा…