लालकुआं। विधायक डॉ मोहन सिंह बिष्ट ने कहा है लालकुआं निकाय चुनाव में लालकुआं से चेयरमैन प्रत्याशी प्रेम नाथ पंडित को भारी मतों से विजई बनाएं जिससे लालकुआं का विकास तेजी से किया जा सके।
उन्होंने भाजपा नेता सरदार गुरदीप सिंह के प्रतिष्ठान में चेयरमैन प्रत्याशी प्रेमनाथ पंडित के समर्थन में प्रेस को संबोधित करते हुए कहा कि लालकुआं से विधायक जनता ने भाजपा का बनाया, सांसद भाजपा का जिताया फिर नगर पंचायत चुनाव में क्यों नहीं भाजपा प्रत्याशी प्रेम नाथ पंडित जीतेंगे!
उन्होंने कहा प्रेम नाथ पंडित की जीत विकास की जीत होगी और पीएम नरेंद्र मोदी सरकार और प्रदेश सरकार की सभी योजनाओं को नगर पंचायत अध्यक्ष बनने पर प्रेम नाथ पंडित लागू करेंगे।
लालकुआं की जनता बिकाऊ नहीं है इस चुनाव में साबित करना है और लोगों को भेड़ बकरी की तर्ज पर खरीदने का सपना पाले लोगों को करारी शिकस्त देने के लिए सबको मिलकर कमल का फूल खिलाना है।
More Stories
निर्दल प्रत्याशी बने मुसीबत का सबब! पढ़ें लालकुआं अपडेट…
निकाय निर्वाचन से जुडे सभी कर्मचारी तटस्थ होकर कार्य करें और कार्याेें का दायित्व पूर्वक निर्वहन करना सुनिश्चित करें! 573 पोलिंग अधिकारियों को दिया प्रशिक्षण! पढ़ें : निकाय चुनाव की अपडेट *दूरगामी नयन* के साथ
मतदान कार्मिकों का द्वितीय रेण्डमाईजेशन साफ्टवेयर! पढ़ें किसे 9 जनवरी को बुलाया…