हल्द्वानी। स्थानीय नगर सामान्य निर्वाचन 2025 के सफल संचालन हेतु मतदान कार्मिकांे की तैनाती के लिए द्वितीय रेण्डमाईजेशन जिलाधिकारी कैम्प कार्यालय में सम्पन्न हुआ।
जिला निर्वाचन अधिकारी वंदना सिंह ने बताया कि जनपद में कुल 402 मतदेय स्थलों के सापेक्ष 457 (आरक्षित सहित) पीठासीन अधिकारी, मतदान अधिकारी प्रथम, मतदान अधिकारी द्वितीय, मतदान अधिकारी तृतीय तथा हल्द्वानी नगर निगम के 10 पिंक बूथों हेतु आवंटित करते हुये चयन किया गया।
उन्होंने बताया जनपद में मतदेय स्थलों हेतु आरक्षित सहित 1780 कार्मिक, 10 पिंक बूथों हेतु 62 कार्मिक कुल 1842 कार्मिकों का चयन किया गया।
उन्होंने बताया कि द्वितीय रेण्डमाईजेशन में जनपद में नगर निगम, नगर पालिका, नगर पंचायत मतगणना हेतु 100 टेबिलों के लिए 135 काउंटिंग सुपरवाईजर एवं 405 काउटिंग असिस्टेंट सुपरवाइसर (30 प्रतिशत आरक्षित सहित) का चयन किया गया है।
उन्होंने बताया नगर निगम हल्द्वानी में मतगणना हेतु 56 टेबिल, नैनीताल में 14, भीमताल में 04, भवाली में 04, कालाढूंगी में 04, रामनगर में 14 एवं लालकुआ नगर पंचायत में 04 टेबिलों जनपद में नागर निकाय निर्वाचन मतगणना हेतु कुल 100 टेबिलें लगायी गयी हैं।
More Stories
निर्दल प्रत्याशी सुरेन्द्र लोटनी का निकला हुजूम तो माजिद ने की अपील! पढ़ें : लालकुआं नगर पंचायत चुनाव अपडेट…
निर्दल प्रत्याशी बने मुसीबत का सबब! पढ़ें लालकुआं अपडेट…
निकाय निर्वाचन से जुडे सभी कर्मचारी तटस्थ होकर कार्य करें और कार्याेें का दायित्व पूर्वक निर्वहन करना सुनिश्चित करें! 573 पोलिंग अधिकारियों को दिया प्रशिक्षण! पढ़ें : निकाय चुनाव की अपडेट *दूरगामी नयन* के साथ