
लालकुआं। भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशियों को विजई बनाने के लिए आज भाजपा कार्यकर्ताओं की एक बैठक सरदार गुरदीप सिंह के आवास पर आयोजित की गई जिसमें चेयरमैन प्रत्याशी प्रेमनाथ पंडित को भारी मतों से विजई बनाने के लिए विधायक डा मोहन बिष्ट ने कार्यकर्ताओं की टिप्स दिए।
इसके अलावा 12 जनवरी को सांसद अजय भट्ट के रोड शो कार्यक्रम को लेकर भी तैयारी शुरू करने पर विचार विमर्श किया गया।
इस बैठक में भारी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे और सबने अपने अपने विचार व्यक्त किए।
विधायक डा मोहन बिष्ट कहा भाजपा इस देश और राज्य की रूलिंग पार्टी है और विकास भी भाजपा कर सकती है। उन्होंने कहा हर घर भाजपा प्रत्याशी पहुंचे और प्रत्येक मतदाता तक अपनी बात पहुंचाएं।
उन्होंने कहा व्यक्तिगत रूप से जन संपर्क अभियान तेज किया जाए जिससे भाजपा के पक्ष में जोरदार माहौल बनाने के लिए जुटना होगा।

इस अवसर पर चेयरमैन प्रत्याशी प्रेमनाथ पंडित ने कहा उनकी जीत लालकुआं की आम जनता की जीत होगी।
इस दौरान चुनाव प्रभारी कमलेंद्र सेमवाल, सरदार गुरदीप सिंह, पूर्व चेयरमैन लाल चंद्र सिंह, पवन चौहान, हेमंत नरूला, लक्ष्मण खाती, संजय अरोड़ा, तारा पाण्डेय, नेहा आर्या, ममता चौहान, जीवन कबडवाल, राजकुमार सेतिया, हरीश नैनवाल, बॉबी सम्मल, दीवान बिष्ट, नारायण सिंह बिष्ट, इल्मा, जगदीश अग्रवाल, आशीष भाटिया, सचिन अग्रवाल, अरुण प्रकाश, विनोद श्रीवास्तव, धन सिंह बिष्ट, मनोज मौर्या , गोविंद राणा, कुंदन आर्या मुख्य रूप से मौजूद रहे।
बैठक का संचालन संजीव शर्मा ने किया और अध्यक्षता हरीश नैनवाल ने की।
















More Stories
*ब्रेकिंग न्यूज* बैठक स्थल में सांसद को मिली शराब की बोतल, सिगरेट और भी बहुत कुछ! पढ़ें हाल = ए सरकारी गेस्ट हाउस…
* ब्रेकिंग न्यूज * जल जीवन मिशन में भारी भ्रष्टाचार! पूर्व केंद्रीय मंत्री और सांसद अजय भट्ट ने लिखा कमिश्नर को पत्र और दिए जांच कर कार्यवाही के निर्देश! पढ़ें भ्रष्टाचार पर अजय भट्ट का प्रहार..
* ब्रेकिंग न्यूज * वनाधिकार समितियों का हुआ एक दिवसीय सम्मेलन! पढ़ें क्या दी चेतावनी…