Durgami Nayan

Latest Uttarakhand News in Hindi

दिन भर में कई बार वोट मांगने आ रहे प्रत्याशी! लंबा समय होने से हो रही फजीहत…पढ़ें लोटनी क्या गुल खिलाते हैं…

खबर शेयर करें -

लालकुआं। निकाय चुनाव में धीरे धीरे प्रचार तेज होने लगा है! हर प्रत्याशी का माइक प्रचार, पैदल जन संपर्क अभियान जहां चल रहा है वहीं दूसरी ओर पार्टियां रोड शो भी करने लगी हैं!

भाजपा प्रत्याशियों के समर्थन में स्थानीय सांसद और विधायक ने पूरी ताकत लगा रखी है तो कांग्रेस प्रत्याशी ने भी पूरी ताकत से चुनाव जीतने का मन बनाया है! निर्दलीय प्रत्याशी ने दोनों दलों की नींद उड़ा रखी है जो लालकुआं के निकाय चुनाव में पहली बार देखने को मिल रहा है!

यह भी पढ़ें 👉  *ब्रेकिंग न्यूज* कटघरिया और ऊंचापुल में गर्जी जे सी बी! पढ़ें हल्द्वानी अपडेट...(vdo)

भाजपा से प्रेमनाथ पंडित जहां चेयरमैन प्रत्याशी हैं, कांग्रेस से डॉ अस्मिता मिश्रा मैदान में हैं इसके इतर निर्दलीय प्रत्याशी सुरेन्द्र लोटनी ने हर जाति धर्म के लोगों का दिल जीतने में कोई कसर नहीं छोड़ी है!

लालकुआं की जनता किसे चेयरमैन बनाती है यह लालकुआं की जनता के विवेक पर निर्भर करता है! लालकुआं की जनता को इतना लंबा जन संपर्क वाला चुनाव पहली बार शायद देखने को मिल रहा है! जब एक प्रत्याशी दिन भर में कई बार उनसे वोट मांगने आ रहा है!

यह भी पढ़ें 👉  *ब्रेकिंग न्यूज* 21 अप्रैल को सुरक्षा गार्ड बनिए! पढ़ें रोजगार से जुड़ी अपडेट...

प्रत्याशी भी बार बार जाकर थक गया है और शर्म जैसी महसूस करने लगा है लेकिन मजबूरी है मैदान में डटे रहना! और मतदाता को अपने पक्ष में वोट देने के लिए प्रभावित करना।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
Ad