

लालकुआं। आज यहां स्थानीय विधायक डा मोहन बिष्ट ने उत्तरायणी मेले का दीपक जलाकर विधिवत शुभारंभ किया और जनता को उत्तरायणी मकर संक्रांति घुघुतिया त्यौहार की हार्दिक शुभकामनाएं और बधाई देते हुए कहा कि आज जरूरत है कि हम सब मिलकर अपनी सांस्कृतिक धरोहर को संजोकर रखें और अपनी भाषा का अधिक से अधिक परिवार में प्रचलन रखें जिससे हमारी भाषा हमारी संस्कृति को जीवंत रखा जा सके।
इस अवसर पर कमेटी के अध्यक्ष हरीश देवराडी, भुवन पाण्डेय प्रबंधक, बलवंत सम्मल मेलाधिकारी, महेंद्र बिष्ट, देवकी नंदन भट्ट, कमल पाण्डे, गोपाल परिहार, लखन मेहता, संचालित अध्यापक श्री खोलिया ने किया।
इस दो दिवसीय उत्तरायणी मेले में चाइल्ड सेक्रेट पब्लिक स्कूल ने विज्ञान से संबंधित बाल वैज्ञानिकों की स्टाल लगाकर आकर्षण प्रस्तुत किया। इधर सांस्कृतिक कला में डॉ सुशीला तिवारी स्कूल के बच्चों ने भी उत्तराखंड की संस्कृति पर आधारित कार्यक्रम प्रस्तुत किए।
मेले में भारी भीड़ उमड़ रही थी जो मेले का लुत्फ उठाने के लिए हर साल इंतजार करती है।
















More Stories
* ब्रेकिंग न्यूज * वनाधिकार समितियों का हुआ एक दिवसीय सम्मेलन! पढ़ें क्या दी चेतावनी…
* ब्रेकिंग न्यूज * बाबा साहब भीमराव अंबेडकर सम्मान समारोह आयोजित! पढ़ें हल्द्वानी अपडेट…
Breking news: दूल्हे को सास दुल्हन बनी है तब पता चला जब मौलवी ने नाम पुकारा! पढ़ें: जब बेटी की जगह सास बनी दुल्हन…