
लालकुआं। आज कांग्रेस प्रत्याशी डॉ अस्मिता मिश्रा के रोड शो के बाद भाजपा कोर कमेटी की बैठक में कांग्रेस के रोड शो को फ्लॉप शो करार दिया गया।
इस बैठक को भाजपा नेता दीपेंद्र कोश्यारी ने संबोधित करते हुए कहा कि भाजपा इस देश की जब जरूरत है तब लालकुआं की क्यों नहीं होगी ? हर गरीब को राशन, विधवा दिव्यांग के साथ ही पति पत्नी दोनों को पेंशन, गरीबों को मकान, मजदूरों को सामान बच्चों की शादी में पचास हजार रुपए सब पीएम नरेंद्र मोदी सरकार की देन है इसलिए लालकुआं को मालिकाना हक दिलाना है तो लालकुआं में कमल का फूल खिलाना है।
इस अवसर पर पूर्व चेयरमैन लाल चंद्र सिंह ने कहा भाजपा दुनियां की नंबर वन पार्टी है और पीएम नरेंद्र मोदी सरकार के हाथों को वोट देकर लालकुआं का विकास करना है।
पूर्व जिलाध्यक्ष प्रदीप सिंह बिष्ट ने कहा हर कार्यकर्ता अपनी जिम्मेदारी साझे और प्रेम नाथ पंडित को परिवार के सदस्य समझकर शानदार जीत का जश्न मनाने की तैयारी करे। उन्होंने कहा लालकुआं ही नहीं पूरे राज्य में कमल खिलेगा।
इस अवसर पर भाजपा नेता चंद्रशेखर पाण्डेय ने एक मुलाकात में कहा कि स्थानीय विधायक डॉ मोहन सिंह बिष्ट के हाथों लालकुआं की मालिकाना हक दिलाना है इसके लिए चेयरमैन प्रेम नाथ पंडित को बनाना है।
बैठक की अध्यक्षता अध्यक्ष हरीश नैनवाल ने की संचालन महामंत्री बाबी सम्मल ने किया जिसमें हेमंत नरूला, लक्ष्मण खाती संजय अरोड़ा, जीवन कबडवाल, तारा पाण्डेय, भाव नाथ पंडित, पर्यवेक्षक कमलेंद्र सेमवाल, पूर्व सभासद राजलक्ष्मी पंडित, इल्मा, लखन मेहता सहित सभी पदाधिकारी मौजूद थे।
इधर स्थानीय विधायक डा मोहन बिष्ट ने कहा है लालकुआं की जनता कोई भूल नहीं करेगी।
















More Stories
* ब्रेकिंग न्यूज * वनाधिकार समितियों का हुआ एक दिवसीय सम्मेलन! पढ़ें क्या दी चेतावनी…
* ब्रेकिंग न्यूज * बाबा साहब भीमराव अंबेडकर सम्मान समारोह आयोजित! पढ़ें हल्द्वानी अपडेट…
Breking news: दूल्हे को सास दुल्हन बनी है तब पता चला जब मौलवी ने नाम पुकारा! पढ़ें: जब बेटी की जगह सास बनी दुल्हन…