Durgami Nayan

Latest Uttarakhand News in Hindi

प्रतिभा किसी की मोहताज नहीं वह कर दिखाया डा.*अस्मिता मिश्रा* ने! पढ़ें चुनाव प्रचार के अंतिम दिन लालकुआं अपडेट…

खबर शेयर करें -

लालकुआं। निकाय चुनाव में लालकुआं के लोकप्रिय नेता रामबाबू मिश्रा की पुत्रवधु डॉ अस्मिता मिश्रा ने जनता से इस अंदाज में मुलाकात की है कि वह लोकप्रियता की मोहताज नहीं रहीं ये उनकी पहली जीत है! बाकी चुनाव तेईस को शेष है!

यह भी पढ़ें 👉  लोटनी को चेयरमैन की कुर्सी पर बैठे देखने को बेताब लोग! पढ़ें कब आयेगा शुभ दिन...

संस्कार बच्चों को दुकान में टांगकर बिकने वाली चीज नहीं है! जो बाजार में मिलती है ये अच्छे परिवार को दौलत होती है! लालकुआं निकाय चुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी डॉ अस्मिता मिश्रा ने जबरदस्त तरीके से फाइट दी है इससे उनके कद का पता चलता है कि रामबाबू मिश्रा ने पहले से पूरा राजनीतिक पैमाना बैठा कर रखा है !

यह भी पढ़ें 👉  सीएम पुष्कर धामी आज हल्द्वानी में! पढ़ें कितने बजे आयेंगे...

रामबाबू मिश्रा को चुनाव चिन्ह पंजे पर गर्व है वह कहते हैं पंजा इस देशंकी जरूरत है इसकी शुरुआत जनता लालकुआं से करने जा रही है!

डॉ अस्मिता मिश्रा ने आज सातों वार्ड में भ्रमण किया और लोगों से अपील की लोग तेईस जनवरी को पंजे पर मोहर लगा कर लालकुआं में डॉ अस्मिता मिश्रा को अपना समर्थन देकर विकास के रुके पहिए को पुनः तेज करेंगे।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
Ad
Ad