
नैनीताल। जिला न्यायाधीश अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण नैनीताल सुबीर कुमार के मार्गदर्शन में सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण नैनीताल श्रीमती बीनू गुलयानी द्वारा पुलिस साइबर विभाग के साथ संयुक्त रूप से जिला नैनीताल के सभी बैंक के अधिकारीगण के लिए साइबर अपराध एवं पोश अधिनियम के विषय पर विशेष कार्यशाला का आयोजन किया गया।
कार्यशाला में सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण नैनीताल द्वारा बताया गया कि उत्तराखंड राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देश पर तीन दिवसीय विशेष सायबर जागरूकता अभियान प्रारंभ किया गया है।
पुलिस विभाग से क्षेत्राधिकारी सुमित पाण्डे द्वारा बैंक अधिकारीगण को विभिन्न प्रकार के अपराध, वायरस,मैलवेयर,हनीट्रैप,डिजिटल अरेस्ट, ए आई टूल,आधार संबंधी अपराध,साइबर सिक्योरिटी, डीप फेक,विभिन्न प्रकार के साइबर अपराध,किस किस प्रकार से साइबर अपराध कारित किया जा सकता है।
कैसे हम साइबर अपराध से बच सकते हैं,मोबाइल एवं कंप्यूटर एवं अन्य टेक्नोलॉजी का उपभोग करते समय किन बातों का विशेष ध्यान रखा जाना है,टोल फ्री नंबर,आदि बिंदुओं पर जागरूक किया गया।
सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण नैनीताल द्वारा कार्यशाला में कार्यस्थल पर महिआओ का यौन उत्पीड़न ,निवारण एवं रोकथाम ,पोश अधिनियम के तहत गठित इंटरनल कंपलेंट कमेटी की कार्यप्रणाली,एवं अन्य प्रावधानों के साथ साथ कमर्शियल विवादों में प्री इंस्टीट्यूशन मध्यस्थता के विषय पर जागरूक किया गया।
















More Stories
* ब्रेकिंग न्यूज * बिखौती मेला संपन्न! पढ़ें द्वाराहाट संवाददाता की अपडेट (वीडीओ ) …
*ब्रेकिंग न्यूज* प्रतिदिन होगा 250 टैक्सी का सत्यापन! पढ़ें क्या है फरमान…
*ब्रेकिंग न्यूज* कटघरिया और ऊंचापुल में गर्जी जे सी बी! पढ़ें हल्द्वानी अपडेट…(vdo)