भीमताल। ओखलकांडा ब्लॉक के न्याय पंचायत कला आगार के ग्राम पंचायत झडगांव तल्ला में सोमवार वनाग्नि रोकथाम हेतु प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया।
जिसमें वन दरोगा जगत सिंह रावत ,वन आरक्षी दीपक बिष्ट, खीम चंद्र भट्ट , ब्लॉक स्तर से एरिया कॉर्डिनेटर (एन आर एल एम ),सीएलएफ स्टाफ रीप़ से बिजनेस प्रमोटर और ग्राम संगठन के सभी पदाधिकारी व सदस्यों द्वारा प्रतिभाग किया गया l
प्रशिक्षण कार्यक्रम में वन दरोगा जगत सिंह द्वारा वनाग्नि के बारे में जानकारी दी गई और उसके रोकथाम हेतु सुझाव दिए गए ,और वन आरक्षी दीपक बिष्ट द्वारा जंगलों में आग लगने के कारणों के बारे में बताया गया , और उससे होने वाले दुष्परिणामों के बारे में जानकारी दी गई।
एरिया कॉर्डिनेटर द्वारा वानाग्नि के रोकथाम हेतु ग्राम संगठन, समूह को जागरूक किया गया और साथ ही पिरुल एकत्रित कर आजीविका को बढ़ाने हेतु प्रेरित किया गया l बिजनेस प्रमोटर रीप द्वारा पिरूल के सामूहिक उद्यम के बारे मे बताया गया।
















More Stories
* ब्रेकिंग न्यूज * बिखौती मेला संपन्न! पढ़ें द्वाराहाट संवाददाता की अपडेट (वीडीओ ) …
*ब्रेकिंग न्यूज* प्रतिदिन होगा 250 टैक्सी का सत्यापन! पढ़ें क्या है फरमान…
*ब्रेकिंग न्यूज* कटघरिया और ऊंचापुल में गर्जी जे सी बी! पढ़ें हल्द्वानी अपडेट…(vdo)