Durgami Nayan

Latest Uttarakhand News in Hindi

*जब लाइन में खड़े हो सकते हैं तो लाइन में लगा भी सकते हैं! पढ़ें *सम्पादक जीवन जोशी *की अपनी बात*…

खबर शेयर करें -

लालकुआं। लोकतंत्र में जनता कितनी ताकतवर होती है इसका एहसास लालकुआं में चेयरमैन का चुनाव लड़ रहे प्रत्याशियों से बेहतर कोई नहीं बता सकता!

लोकतंत्र के प्रति आस्था और विश्वास ही तो है जो लोग तपती धूप और कड़कड़ाती ठंड में भी अपना वोट डालने के लिए घंटों लाइन में लगकर खड़े रहते हैं और कई बार तो थककर बैठना पड़ता है इसके बावजूद हर मतदाता अपना वोट डालकर अपने पसंद का जनप्रतिनिधि चुनना चाहता है!

उत्तराखंड के निकाय चुनावों में लालकुआं नगर पंचायत सबसे अधिक मतदान करने वाली नगर पंचायत साबित हुई, जबरदस्त तरीके से मतदान के लिए लोग निकले और सोच के अनुरूप योजना को युवाओं ने अंजाम तक पहुंचाया इसके लिए उस टीम को बधाई मिलनी चाहिए जिसने जबरदस्त तरीके से निर्दलीय प्रत्याशी सुरेन्द्र लोटनी को लालकुआं का चेयरमैन बनाया है!

यह भी पढ़ें 👉  * ब्रेकिंग न्यूज* सीजन शुरू होने से पहले जाम की हालत देखने लायक! पढ़ें खैरना पुल अपडेट...

लोगों में भय था कि लोटनी को वाद फैलाकर हरा सकते हैं लेकिन युवाओं की एकता और अखंडता को प्रणाम करना चाहिए जिन्होंने इसकी बू तक चुनाव में पैदा नहीं होने दी और सर्व समाज ने सुरेंद्र सिंह लोटनी की बाल्टी ठीक वैसे ही भर दी जैसे पूर्व कैबिनेट मंत्री हरीश चंद्र दुर्गापाल के निर्दलीय विधायक बनने के दौरान भरी थी और हरीश चंद्र दुर्गापाल को मंत्री पद तक बाल्टी ने दिलाया था!

लालकुआं और बाल्टी चुनाव चिन्ह का चोली दामन जैसा साथ रहा है इसे हिंदी साप्ताहिक दूरगामी नयन चुनाव प्रचार के दौरान कह चुका था कि लालकुआं में बाल्टी चुनाव चिन्ह लोगों के बीच भाया हुआ है! लोग कहते हैं बाल्टी जीतती है तो विकास होता है! जब पहले बाल्टी जीती थी तो पूर्व केबिनेट मंत्री हरीश चंद्र दुर्गापाल ने अभूतपूर्व कार्य किए थे!

यह भी पढ़ें 👉  सीएम पुष्कर धामी सरकार का डंडा: सचिवों का ग्राम भ्रमण जारी! अपर सचिव रीना जोशी ने फतेहपुर व गुजरौड़ा में सुनी जनसमस्याएं! पढ़ें क्या कहते हैं लोग...

इस निकाय चुनाव में भी बाल्टी ने इतिहास रचा है और सुरेंद्र सिंह लोटनी को विजई बनाया है इसलिए जनता में उम्मीद बढ़ने लगी हैं! हर समस्या को गंभीरता से लेकर चलना वर्तमान चेयरमैन सुरेन्द्र लोटनी की आवश्यकता नजर आती है! संभवतः दो फरवरी को शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया जाएगा जिसमें सभी विजई सभासद भी चेयरमैन के साथ शपथ ग्रहण करेंगे!

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
Ad